बागपत : मतगणना स्थल के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने आरएलडी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. घटना के बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. पुलिस के अनुसार हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही पुलिस लाठीचार्ज में कई आरएलडी कार्यकर्ताओ को भी हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल एसपी बागपत और डीएम बागपत ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया है.
बागपत एसपी नीरज कुमार जदोंन ने बताया कि लाठीचार्ज और पथराव की वीडियोग्राफी की गई है. इसके आधार पर हंगामा और बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि करीब 500 मीटर पीछे मतगणना चल रही थी. इसी दौरान यहां कुछ लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को समझा बुझा कर भेज दिया. इस संबंध मे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि साक्ष्य के आधार पर कुछ फुटेज हमने कवर किए हैं. उस फुटेज के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए है.
यह भी पढ़ें:कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच चले पत्थर, सुरक्षाकर्मी समेत कई जख्मी