ETV Bharat / bharat

आचार संहिता उल्लंघन मामले में RLD विधायक अनिल कुमार को 15 दिन की सजा, सौ रुपये का जुर्मान भी लगा - रालोद विधायक को सजा

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से रालोद विधायक अनिल कुमार को अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दोषी मानते हुए सजा सुनाई है

मीडिया से बात करते विधायक अनिल कुमार.
मीडिया से बात करते विधायक अनिल कुमार.
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 8:15 PM IST

मीडिया से बात करते विधायक अनिल कुमार.

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी विधानसभा सीट से रालोद विधायक को अदालत ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दोषी करार दिया है. एमपी/एमएलए कोर्ट ने विधायक अनिल कुमार को 15 दिन के कारावास की सजा और 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

दरअसल, 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते समय ढोल नगाड़ों को बजाने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा विधायक अनिल कुमार पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले की सुनवाई के दौरान विशेष अदालत में 4 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. इनमें उपनिरीक्षक बाबूराम, सिटी मजिस्ट्रेट के तत्कालीन पेशकार नरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार शामिल थे. जबकि तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट मोहम्मद नईम की म्रत्यु हो चुकी है. इस कारण से उनके बयान नहीं हो सका.

वहीं, अब बुधवार को इस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल ने विधायक को 15 दिन की सजा और 100 रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि, कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद रालोद विधायक अनिल कुमार ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. साथ ही कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपर कोर्ट में याचिका डालने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- युवक के पेट में चाकू मारने वाले 3 दोषियों को 10-10 साल की सजा

मीडिया से बात करते विधायक अनिल कुमार.

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी विधानसभा सीट से रालोद विधायक को अदालत ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दोषी करार दिया है. एमपी/एमएलए कोर्ट ने विधायक अनिल कुमार को 15 दिन के कारावास की सजा और 100 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

दरअसल, 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते समय ढोल नगाड़ों को बजाने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा विधायक अनिल कुमार पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले की सुनवाई के दौरान विशेष अदालत में 4 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. इनमें उपनिरीक्षक बाबूराम, सिटी मजिस्ट्रेट के तत्कालीन पेशकार नरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार शामिल थे. जबकि तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट मोहम्मद नईम की म्रत्यु हो चुकी है. इस कारण से उनके बयान नहीं हो सका.

वहीं, अब बुधवार को इस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल ने विधायक को 15 दिन की सजा और 100 रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि, कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद रालोद विधायक अनिल कुमार ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. साथ ही कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपर कोर्ट में याचिका डालने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- युवक के पेट में चाकू मारने वाले 3 दोषियों को 10-10 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.