सीकर. जिले की रींगस थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से कुल 1 लाख 1600 के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नकली नोटों की तस्करी किए जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी.
जिसके बाद रींगस थाना पुलिस ने मील तिराहा के पास से (Youth Arrested with Fake Currency in Sikar) आरोपी युवक संदीप शर्मा पुत्र ब्रजमोहन शर्मा निवासी लाखलन थाना राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने संदीप के पास से 200 रुपये के 475 और 100 रुपये के 66 नकली नोट बरामद किए हैं.
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी युवक संदीप शर्मा पटियाला पंजाब से यह नकली नोट लेकर आया था, जो राजस्थान के रींगस में उसे सप्लाई करने थे. पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह पहले भी जयपुर में यूपी से नकली नोट लाकर सप्लाई कर चुका है. फिलहाल, पुलिस और जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है और पूछताछ कर रही है.