नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में एक मकान मालिक ने 60 लाख रुपये का उधार ना चुकाना पड़े (Landlord wanted to grab Rs 60 lakh) इसके लिए उसने अपने किराएदार की हत्या (Research scholar murdered in Ghaziabad) कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हत्या के बाद शव के चार टुकड़े कर गंग नहर में बहा दिया (killer cut dead body into 4 pieces after murder). मृतक की पहचान अंकित खोकर के रूप में हुई है, जो पीएचडी का छात्र था.
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, मोदीनगर में रहने वाले अंकित खोकर की 6 अक्टूबर को हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक उमेश शर्मा और उसके पांच साथियों को हिरासत में लिया है. अंकित लखनऊ के बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा था और कुछ समय पहले ही वह मोदीनगर में रहने के लिए आया था, जहां किराए के मकान में रह रहा था.
मोदीनगर में अंकित के परिवार ने एक जमीन बेची थी, जिसकी रकम उसके खाते में आई थी. उसी रकम में से मकान मालिक ने उससे 60 लाख रुपये उधार मांगी थी, जिस पर उसने दे दिया था. आरोप है कि कर्ज को चुकाना न पड़े इसलिए उसने 6 अक्टूबर को हत्या कर दी. अंकित मूल रूप से बागपत का रहने वाला था और उसके माता-पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी, जिससे मकान मालिक को लगता था कि उसको तलाशने के लिए कोई भी नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें: द्वारका मोड़ पर स्कूल के पास 12वीं की छात्रा पर एसिड अटैक, हॉस्पिटल में भर्ती
मामले का इस तरह हुआ खुला: 6 अक्तूबर के बाद से ही अंकित का कुछ पता नहीं था. उसके दोस्त ने लगातार उससे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. चैट मैसेज भी किए लेकिन जवाब नहीं आया. हालांकि, इस बीच मकान मालिक ने अंकित का फोन इस्तेमाल किया और चैट का जवाब दिया, जिससे किसी को शक न हो, लेकिन लिखने में स्पेलिंग मिस्टेक के चलते अंकित के दोस्त को शक हुआ और पुलिस को शिकायत की गई.
बीती 12 दिसंबर को अंकित की गुमशुदगी मोदीनगर थाने में दर्ज करवाई गई. उसके बैंक खातों को चेक किया गया तो एक मोटी रकम का ट्रांसफर हुआ था. इस बीच मकान मालिक लगातार उसके फोन का भी इस्तेमाल कर रहा था, जिससे किसी को शक न हो, लेकिन वह फोन कॉल रिसीव नहीं करता था. उसका मकसद यही था कि वह अंकित के दोस्तों को गुमराह कर सकेगा. इस बीच अंकित का मोबाइल फोन इस्तेमाल करके उसके बैंक में मौजूद लाखों रुपये की नकदी आरोपी मकान मालिक ने निकाल ली थी. पुलिस ने यह सभी कड़ियां जोड़ी और उमेश और उसके पांच साथियों को हिरासत में लिया. हालांकि, इस मामले में भी पुलिस के सामने चुनौती यही है कि अभी तक पुलिस को डेड बॉडी का एक भी टुकड़ा नहीं मिला है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप