ETV Bharat / bharat

जन आशीर्वाद यात्रा पर राणे ने PM के दिशानिर्देशों का अपमान किया : राउत - rane insulted pm modi

शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोंकण के कद्दावर नेता 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही कहा कि 'हमारे पास उनकी कुंडली है. तैयार रहिए जब हम संदूक खोलेंगे.'

संजय राउत
संजय राउत
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:38 PM IST

मुंबई : शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के 'अहंकारी और बदले की भावना' ने भाजपा को बचाव की मुद्रा में ला दिया है. उन्होंने साथ ही यह आरोप लगाया कि कोंकण के कद्दावर नेता 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

नासिक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राउत ने राणे के इस बयान पर पलटवार किया कि वह 'पुराने मामलों को खोद-खोदकर बाहर निकालेंगे.' राउत ने कहा कि शिवसेना के पास राणे की 'कुंडली' है और वह 'संदूक' खोल सकती है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ 'थप्पड़ मारने' वाले बयान को लेकर राणे को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया और बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए.

राउत ने कहा, 'राणे के अलावा महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री -- भारती पवार, कपिल पाटिल, भगवत कराड भी 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार के कार्यों का प्रचार करने के प्रधानमंत्री मोदी के दिशानिर्देशों का पालन करने के बजाए राणे शिवसेना, उद्धव ठाकरे और एमवीए सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राणे और उनकी पार्टी भाजपा को आत्ममंथन करना होगा. भाजपा को जल्द अपनी गलती का अहसास होगा (राणे को पार्टी में शामिल करने का). राणे के बदला लेने और अहंकारी रवैये के कारण वह खुद ही बैकफुट पर है.'

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राणे ने शिवसेना को दी धमकी, कहा- खोल दूंगा सारी पोल

पुराने मामले खोलने के राणे की धमकी के बारे में राउत ने कहा, 'हमारे पास उनकी कुंडली है. तैयार रहिए जब हम संदूक खोलेंगे.' राणे जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वर्तमान में सिंधुदुर्ग जिले सहित तटीय कोंकण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के 'अहंकारी और बदले की भावना' ने भाजपा को बचाव की मुद्रा में ला दिया है. उन्होंने साथ ही यह आरोप लगाया कि कोंकण के कद्दावर नेता 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

नासिक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राउत ने राणे के इस बयान पर पलटवार किया कि वह 'पुराने मामलों को खोद-खोदकर बाहर निकालेंगे.' राउत ने कहा कि शिवसेना के पास राणे की 'कुंडली' है और वह 'संदूक' खोल सकती है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ 'थप्पड़ मारने' वाले बयान को लेकर राणे को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया और बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए.

राउत ने कहा, 'राणे के अलावा महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री -- भारती पवार, कपिल पाटिल, भगवत कराड भी 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार के कार्यों का प्रचार करने के प्रधानमंत्री मोदी के दिशानिर्देशों का पालन करने के बजाए राणे शिवसेना, उद्धव ठाकरे और एमवीए सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राणे और उनकी पार्टी भाजपा को आत्ममंथन करना होगा. भाजपा को जल्द अपनी गलती का अहसास होगा (राणे को पार्टी में शामिल करने का). राणे के बदला लेने और अहंकारी रवैये के कारण वह खुद ही बैकफुट पर है.'

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राणे ने शिवसेना को दी धमकी, कहा- खोल दूंगा सारी पोल

पुराने मामले खोलने के राणे की धमकी के बारे में राउत ने कहा, 'हमारे पास उनकी कुंडली है. तैयार रहिए जब हम संदूक खोलेंगे.' राणे जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वर्तमान में सिंधुदुर्ग जिले सहित तटीय कोंकण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.