ETV Bharat / bharat

Rajnath Singh In Rome : राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की - सेबस्टियन लेकोर्नु

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इटली की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने रोम में अपने इतालवी समकक्ष गुइडो क्रोसेटो के साथ बैठक की और भारत और इटली के बीच रक्षा सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. पढ़ें पूरी खबर...

Rajnath Singh In Rome
राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की
author img

By PTI

Published : Oct 10, 2023, 11:20 AM IST

राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की

रोम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने और मिलिट्री हार्डवेयर के संयुक्त विकास के लिए इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन की संभावनाएं तलाशने के लिए इटली और फ्रांस की अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार को रोम पहुंचे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो देशों की यात्रा के पहले चरण में रोम में अपने इतालवी समकक्ष गुइडो क्रिस्टो के साथ व्यापक वार्ता करेंगे.

  • Had a warm and productive meeting with the Italian Defence Minister Mr Guido Crosetto in Rome. We discussed a host of issues pertaining to defence cooperation which included training, information sharing and maritime security. An Agreement on Defence cooperation was also signed… pic.twitter.com/TyybqSplp9

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत और इटली के बीच संबंध मार्च में इतालवी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान रणनैतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंच गए थे. पेरिस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी गणराज्य के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ पांचवीं सालान भारत-फ्रांस डिफेंस डायलॉग में हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और फ्रांस ने हाल ही में रणनैतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण औद्योगिक सहयोग सहित गहरे और व्यापक द्विपक्षीय रक्षा संबंध हैं.

ये भी पढ़ें

बयान में कहा गया है कि रोम और पेरिस में रक्षा मंत्री औद्योगिक सहयोग के संभावित अवसरों पर चर्चा करने के लिए रक्षा उद्योग के सीईओ और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि सैन्य प्लेटफार्मों के संयुक्त विकास की संभावना रोम और पेरिस दोनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चर्चा का हिस्सा होगी.

राजनाथ सिंह ने इटली के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की

रोम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों का विस्तार करने और मिलिट्री हार्डवेयर के संयुक्त विकास के लिए इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन की संभावनाएं तलाशने के लिए इटली और फ्रांस की अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार को रोम पहुंचे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो देशों की यात्रा के पहले चरण में रोम में अपने इतालवी समकक्ष गुइडो क्रिस्टो के साथ व्यापक वार्ता करेंगे.

  • Had a warm and productive meeting with the Italian Defence Minister Mr Guido Crosetto in Rome. We discussed a host of issues pertaining to defence cooperation which included training, information sharing and maritime security. An Agreement on Defence cooperation was also signed… pic.twitter.com/TyybqSplp9

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत और इटली के बीच संबंध मार्च में इतालवी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान रणनैतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंच गए थे. पेरिस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी गणराज्य के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ पांचवीं सालान भारत-फ्रांस डिफेंस डायलॉग में हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और फ्रांस ने हाल ही में रणनैतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण औद्योगिक सहयोग सहित गहरे और व्यापक द्विपक्षीय रक्षा संबंध हैं.

ये भी पढ़ें

बयान में कहा गया है कि रोम और पेरिस में रक्षा मंत्री औद्योगिक सहयोग के संभावित अवसरों पर चर्चा करने के लिए रक्षा उद्योग के सीईओ और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि सैन्य प्लेटफार्मों के संयुक्त विकास की संभावना रोम और पेरिस दोनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चर्चा का हिस्सा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.