जयपुर : भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए राजस्थान के उदयपुर में स्कूल ने शिक्षिका को नौकरी से निकाल दिया है. यह वाक्या सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
राजस्थान के उदयपुर के एक प्रसिद्ध निजी स्कूल की एक स्कूल शिक्षिका को हाल ही में आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
स्कूल की शिक्षिका की पहचान नफीसा अटारी के रूप में हुई है. जिन्होंने पाकिस्तान की जीत पर समर्थन वाला व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड किया था. जिसमें जीत वाले शॉट की तस्वीर के साथ 'जीत गए...हम जीत गए' लिखा था. यह स्कूल सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को हराया, अपने जीवन में यह दिन देखने की तमन्ना थी : अकरम
सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नफीसा अटारी को सेवा से बर्खास्त किया जाता है. संबंधित स्कूल अधिकारी से संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.