ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रेलवे फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा, एक की मौत, कई घायल - फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. (railway bridge collapses in chandrapur maharashtra). गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है.

railway bridge collapses
रेलवे फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 10:09 PM IST

चंद्रपुर : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शनिवार को बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह जाने से एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है (Footover bridge collapses in chandrapur). गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है.

चंद्रपुर में हादसे का वीडियो

हादसा उस समय हुआ जब काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए यात्री फ्लेटफार्म नंबर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे थे. इसी दौरान पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. 8 घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है.

घायलों को ले जाया गया अस्पताल
घायलों को ले जाया गया अस्पताल

वहीं, 'पीटीआई' की खबर के मुताबिक रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, 'बड़ी संख्या में यात्री पुणे जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए एफओबी का इस्तेमाल कर रहे थे, तभी इसका एक हिस्सा अचानक धंस गया. नतीजतन, 13 लोग रेलवे ट्रैक पर करीब 20 फीट नीचे गिर गए.'

फुट ओवरब्रिज का बड़ा हिस्सा गिरा
फुट ओवरब्रिज का बड़ा हिस्सा गिरा

वहीं, जिला सूचना कार्यालय ने कहा कि घायलों को बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया और उनमें से कुछ को बाद में चंद्रपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) और एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. चंद्रपुर जिला कलेक्टर विनय गौड़ा ने कहा, 'गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से 48 वर्षीय नीलिमा रंगारी की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में है.' उन्होंने कहा कि पांच का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

क्षतिग्रस्त फुट ओवरब्रिज
क्षतिग्रस्त फुट ओवरब्रिज

वहीं, पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी रंगारी थीं. सीआर के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 को जोड़ने वाले एफओबी का प्री-कास्ट स्लैब गिर गया, लेकिन पुल का बचा हुआ हिस्सा बरकरार है. सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए एक लाख रुपये और अन्य घायलों के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. बल्लारपुर चंद्रपुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर है. प्रशासन ने कहा कि मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अस्पताल के अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया और घटना की जांच के आदेश दिए.

  • Chandrapur, Maharashtra | Part of pre-cast slab of Foot over bridge at Balharshah, Nagpur division fell down at around 5.10pm today. 4 persons injured in incident & all have been shifted to Civil Hospital after giving first aid. No casualties reported: Shivaji Sutar, CPRO CR

    — ANI (@ANI) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में लगी आग

(इनपुट एजेंसियां)

चंद्रपुर : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शनिवार को बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह जाने से एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है (Footover bridge collapses in chandrapur). गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है.

चंद्रपुर में हादसे का वीडियो

हादसा उस समय हुआ जब काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए यात्री फ्लेटफार्म नंबर एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे थे. इसी दौरान पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. 8 घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है.

घायलों को ले जाया गया अस्पताल
घायलों को ले जाया गया अस्पताल

वहीं, 'पीटीआई' की खबर के मुताबिक रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, 'बड़ी संख्या में यात्री पुणे जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए एफओबी का इस्तेमाल कर रहे थे, तभी इसका एक हिस्सा अचानक धंस गया. नतीजतन, 13 लोग रेलवे ट्रैक पर करीब 20 फीट नीचे गिर गए.'

फुट ओवरब्रिज का बड़ा हिस्सा गिरा
फुट ओवरब्रिज का बड़ा हिस्सा गिरा

वहीं, जिला सूचना कार्यालय ने कहा कि घायलों को बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया और उनमें से कुछ को बाद में चंद्रपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) और एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. चंद्रपुर जिला कलेक्टर विनय गौड़ा ने कहा, 'गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से 48 वर्षीय नीलिमा रंगारी की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में है.' उन्होंने कहा कि पांच का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

क्षतिग्रस्त फुट ओवरब्रिज
क्षतिग्रस्त फुट ओवरब्रिज

वहीं, पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी रंगारी थीं. सीआर के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 को जोड़ने वाले एफओबी का प्री-कास्ट स्लैब गिर गया, लेकिन पुल का बचा हुआ हिस्सा बरकरार है. सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए एक लाख रुपये और अन्य घायलों के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. बल्लारपुर चंद्रपुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर है. प्रशासन ने कहा कि मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अस्पताल के अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया और घटना की जांच के आदेश दिए.

  • Chandrapur, Maharashtra | Part of pre-cast slab of Foot over bridge at Balharshah, Nagpur division fell down at around 5.10pm today. 4 persons injured in incident & all have been shifted to Civil Hospital after giving first aid. No casualties reported: Shivaji Sutar, CPRO CR

    — ANI (@ANI) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में लगी आग

(इनपुट एजेंसियां)

Last Updated : Nov 27, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.