छिंदवाड़ा : बैतूल जिले के आमला से नागपुर तक मेमू ट्रेन (Amla to Nagpur MEMU train) का परिचालन 18 नवंबर से शुरू किया जाएगा, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी की लहर है, लेकिन एक नोटिस ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया. अजब एमपी के गजब रेलवे के इस अजब-गजब नोटिस पर जिसकी भी नजर पड़ती है, वही सोच में पड़ जाता है.
भारतीय रेलवे का अजब गजब फरमान
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, वही ट्रेन में यात्रा करें और सबसे बड़ी बात है कि 18 साल से कम उम्र के लोग इस ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेंगे.
नाबालिग नहीं कर सकेंगे इस ट्रेन में यात्रा
नागपुर से आमला तक चलने वाली मेमू ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे, जिसके लिए बाकायदा पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर नोटिस भी चस्पा किया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि इस ट्रेन में 18 साल से कम उम्र के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है.
स्टेशन मास्टर का गजब तर्क
पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा के मुताबिक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगने के चलते मध्य रेल विभाग ने यह कदम उठाया है, गुरुवार को आमला से पांढुर्णा रेलवे स्टेशन होते हुए नागपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन से गांव के ज्यादातर बच्चे अप-डाउन करते हैं, अब रेलवे के आदेश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.
मेट्रो को टक्कर देती मेमू ट्रेन
वहीं महानगरों की मेट्रो और मुंबई की लोकल ट्रेन की तरह अब छिंदवाड़ा से आमला रेलवे स्टेशन तक मेमू ट्रेन की शुरुआत की गई है. इसकी खासियत यह है कि मेट्रो ट्रेन की तरह ही मेमू ट्रेन के हर कोच को सीधे लोको शेड से जोड़ा गया है, जिसमें अंदर ही अंदर कोई भी आ जा सकता है. इसके अलावा हर बोगी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जो सीधे लोको पायलट को दिखते हैं, अगर किसी यात्री को कोई प्रॉब्लम हो तो वो सीधे माइक के जरिए लोको पायलट से बात भी कर सकता है.
पढ़ेंः madhya pradesh coronavirus : हटाए गए कोविड-19 को लेकर लगे सभी प्रतिबंध, पढ़ें गाइडलाइंस