ETV Bharat / bharat

Watch : बसपा सांसद दानिश से मिले राहुल गांधी, एकजुटता प्रकट की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

Rahul Gandhi with MP Danish Ali
सांसद दानिश अली के साथ राहुल गांधी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 10:39 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार शाम 'चंद्रयान-3 की सफलता' पर बहस चल रही थी, इसी दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी कर दी. इसके बाद सदन में हंगामा मच गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

इस मामले में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल के साथ कुंवर दानिश अली के आवास पर जाकर मुलाकात की (Rahul Gandhi Meets MP Danish Ali). इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद थे. मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. राहुल गांधी ने कुंवर दानिश अली से बातचीत की. इसके बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने कहा कि 'हम नफरत के बाजार में प्यार की दुकान' खोलने आए हैं. इसके बाद राहुल कार में बैठकर चले गए.

दानिश ने साधा निशाना : इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुंवर दानिश अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी हमदर्दी के तौर पर उनसे मिलने आए थे. कुंवर दानिश अली ने सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की.

दानिश अली ने कहा कि ये हमला सिर्फ उनकी छवि पर नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र पर है. उन्होंने कहा कि पहले ये नफरत की दुकान सड़कों पर खुलती थी, अब नफरत की वो दुकानें संसद के अंदर भी लगने लगी हैं. यह हमला भारतीय संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है.

गौरतलब है कि लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर बहस के दौरान गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. हालांकि आपत्तिजनक टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर खेद जताया. सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनी हैं और सभापति से आग्रह किया कि यदि विपक्षी सदस्य नाराज हैं तो उन शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया जाए.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार शाम 'चंद्रयान-3 की सफलता' पर बहस चल रही थी, इसी दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी कर दी. इसके बाद सदन में हंगामा मच गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

इस मामले में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केसी वेणुगोपाल के साथ कुंवर दानिश अली के आवास पर जाकर मुलाकात की (Rahul Gandhi Meets MP Danish Ali). इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद थे. मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली. राहुल गांधी ने कुंवर दानिश अली से बातचीत की. इसके बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने कहा कि 'हम नफरत के बाजार में प्यार की दुकान' खोलने आए हैं. इसके बाद राहुल कार में बैठकर चले गए.

दानिश ने साधा निशाना : इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुंवर दानिश अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी हमदर्दी के तौर पर उनसे मिलने आए थे. कुंवर दानिश अली ने सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की.

दानिश अली ने कहा कि ये हमला सिर्फ उनकी छवि पर नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र पर है. उन्होंने कहा कि पहले ये नफरत की दुकान सड़कों पर खुलती थी, अब नफरत की वो दुकानें संसद के अंदर भी लगने लगी हैं. यह हमला भारतीय संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है.

गौरतलब है कि लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर बहस के दौरान गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. हालांकि आपत्तिजनक टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर खेद जताया. सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनी हैं और सभापति से आग्रह किया कि यदि विपक्षी सदस्य नाराज हैं तो उन शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया जाए.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.