ETV Bharat / bharat

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- वे भगवान को भी समझा सकते हैं - राहुल गांधी हमारा दौरा

कैलिफोर्निया में आयोजित 'मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम' में राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस को घेरा. राहुल गांधी मंगलवार को ही एक हफ्ते के दौरे पर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने किया है.

rahul gandhi india
राहुल गांधी
author img

By

Published : May 31, 2023, 8:59 AM IST

Updated : May 31, 2023, 12:29 PM IST

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी.

कैलिफोर्निया : अमेरिका दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैलिफोर्निया में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. वे प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने किया है. राहुल गांधी मंगलवार को ही एक हफ्ते के दौरे पर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे हैं. संसद सदस्यता जाने के बाद यह राहुल की पहली विदेश यात्रा है. राहुल गांधी का बुधवार को एनआरआई से बातचीत का भी कार्यक्रम है.

  • सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी।

    लेकिन कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया।

    यह इसलिए हुआ क्योंकि 'भारत जोड़ो' का आइडिया सबके दिलों में है।

    : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/l5W6Fjy25g

    — Congress (@INCIndia) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी पर तंज : राहुल गांधी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोगों को गलतफहमी है कि उन्हें हर चीज पता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनमें से एक हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भगवान को भी समझा सकते हैं.

rahul gandhi india
कैलिफोर्निया में राहुल गांधी.

बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में कहा कि भारत में राजनैतिक दुनिया में सब कुछ बीजेपी और आरएसएस कंट्रोल कर रही है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोगों को धमकाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि लोगों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के लिए इसी हफ्ते सोमवार को पासपोर्ट जारी किया गया है.

...मैं मन की बात कर रहा होता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप क्रोध, घृणा, अहंकार में विश्वास करते तो आप बीजेपी की बैठक में बैठे होते और मैं मन की बात कर रहा होता.

हिंदी थोपे जाने के आरोपों पर बोले राहुल

केंद्र सरकार की एक भाषा के विचार को थोपने की कोशिश के बारे में पूछे जाने पर, वायनाड के पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा कि संविधान में भारत की परिभाषा राज्यों का संघ है. हमारे संविधान के भीतर सभी भाषा और संस्कृति को एक साथ लेकर चलने का विचार निहित है. प्रत्येक भाषा और संस्कृति को संरक्षित किया जाना है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, भाजपा और आरएसएस उस विचार और संविधान पर हमला कर रहे हैं.

'हमारी ताकत हमारी विविधता से आती है'

उन्होंने कहा कि मेरे लिए तमिल एक भाषा से बढ़कर है. यह सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि एक संस्कृति है, जिसका अपना इतिहास है. उसे बोलने वाले लोगों के जीवन मूल्य उसमें नीहित हैं. मैं कभी भी तमिल भाषा के ऊपर कोई खतरा नहीं आने दूंगा. मेरे लिए तमिल भाषा पर कोई भी खतरा भारत के विचार पर खतरा है. बंगाली, पंजाबी, कन्नड़ और हिंदी किसी भी भाषा को दूसरे के ऊपर थोपना भारत पर हमला है. हमारी ताकत हमारी विविधता से आती है, हमारी ताकत यह स्वीकार करने से आती है कि हम सभी अलग हैं लेकिन हम एक साथ काम कर सकते हैं.

जातिगत जनगणना की मांग को दोहराया

राहुल ने कहा कि जब हम सरकार में थे, हमने एक जातिगत जनगणना की थी. जातिगत जनगणना के पीछे का विचार यह था कि समाज की सटीक जनसांख्यिकी क्या है, विभिन्न समुदायों के कितने लोग हैं, यह पता लगाने के लिए भारतीय समाज का एक्स-रे किया जाए. जिससे यह पता लनगाया जा सके कि विभिन्न समुदायों और जातियों के कितने लोग हैं. आबादी के वितरण को जाने बिना धन और शक्ति का प्रभावी वितरण मुश्किल है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हम भाजपा पर जातिगत जनगणना की संख्या जारी करने के लिए जोर दे रहे हैं. वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. जब हम सत्ता में आएंगे तो हम यह करेंगे.

rahul gandhi india
कैलिफोर्निया में राहुल गांधी.

दलितों, आदिवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के लिए चिंता : राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भारत को फिर से एक समावेशी देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि दलितों, आदिवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार के मामले में आज देश में कई समस्याएं है जो भाजपा के शासन में और बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, एक न्याय योजना है जो हर भारतीय को न्यूनतम आय प्रदान कर सकती है. मनरेगा जैसी योजनाएं, सार्वजनिक शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं में और ज्यादा निवेश की जरूरत है. ये ऐसी चीजें हैं जो भारत को एक समावेशी राष्ट्र बनायेंगी.

महिला आरक्षण विधेयक पर बोले राहुल : कांग्रेस नेता ने कहा, हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछली सरकार में हमने इसे पारित करने की कोशिश की थी लेकिन हमारे कुछ सहयोगी इससे खुश नहीं थे. उन्होंने इस विधेयक को पारित नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगर हम सत्ता में आए तो हम उस विधेयक को पारित करेंगे. हम महिलाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में उनकी भागीदारी में विश्वास करते हैं. उन्हें शासन, व्यापार और राजनीति में शामिल करना ही उन्हें सशक्त बनाने का तरीका है.

यात्रा से पहले पासपोर्ट जारी करने को लेकर हुआ था विवाद
इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को पासपोर्ट दिये जाने का विरोध करते हुए कहा था कि उन्हें यदि पासपोर्ट दिया जाता है तो वह विदेश जाकर अपने खिलाफ चल रहे मामलों में जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इस पर कोर्ट ने कहा था कि किसी भी कोर्ट ने राहुल की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. यात्रा करना उनका मौलिक अधिकार है. इससे उन्हें नहीं रोका जा सकता है.

पढ़ें : अमेरिका की यात्रा पर सैन फ्रांसिस्को पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर करना पड़ा 2 घंटे इंतजार

विवादों में रही थी लंदन यात्रा : इससे पहले राहुल की लंदन यात्रा काफी विवादों में रही थी. राहुल के लंदन में दिये गये भाषण को लेकर संसद में भाजपा के सांसदों ने काफी हंगामा किया था. जिससे संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण बुरी तरह प्रभावित हो गया था.

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी.

कैलिफोर्निया : अमेरिका दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैलिफोर्निया में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. वे प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने किया है. राहुल गांधी मंगलवार को ही एक हफ्ते के दौरे पर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे हैं. संसद सदस्यता जाने के बाद यह राहुल की पहली विदेश यात्रा है. राहुल गांधी का बुधवार को एनआरआई से बातचीत का भी कार्यक्रम है.

  • सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी।

    लेकिन कुछ काम नहीं किया और यात्रा का असर बढ़ता गया।

    यह इसलिए हुआ क्योंकि 'भारत जोड़ो' का आइडिया सबके दिलों में है।

    : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/l5W6Fjy25g

    — Congress (@INCIndia) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी पर तंज : राहुल गांधी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोगों को गलतफहमी है कि उन्हें हर चीज पता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनमें से एक हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भगवान को भी समझा सकते हैं.

rahul gandhi india
कैलिफोर्निया में राहुल गांधी.

बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में कहा कि भारत में राजनैतिक दुनिया में सब कुछ बीजेपी और आरएसएस कंट्रोल कर रही है. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोगों को धमकाया जा रहा है. राहुल ने कहा कि लोगों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के लिए इसी हफ्ते सोमवार को पासपोर्ट जारी किया गया है.

...मैं मन की बात कर रहा होता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप क्रोध, घृणा, अहंकार में विश्वास करते तो आप बीजेपी की बैठक में बैठे होते और मैं मन की बात कर रहा होता.

हिंदी थोपे जाने के आरोपों पर बोले राहुल

केंद्र सरकार की एक भाषा के विचार को थोपने की कोशिश के बारे में पूछे जाने पर, वायनाड के पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा कि संविधान में भारत की परिभाषा राज्यों का संघ है. हमारे संविधान के भीतर सभी भाषा और संस्कृति को एक साथ लेकर चलने का विचार निहित है. प्रत्येक भाषा और संस्कृति को संरक्षित किया जाना है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, भाजपा और आरएसएस उस विचार और संविधान पर हमला कर रहे हैं.

'हमारी ताकत हमारी विविधता से आती है'

उन्होंने कहा कि मेरे लिए तमिल एक भाषा से बढ़कर है. यह सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि एक संस्कृति है, जिसका अपना इतिहास है. उसे बोलने वाले लोगों के जीवन मूल्य उसमें नीहित हैं. मैं कभी भी तमिल भाषा के ऊपर कोई खतरा नहीं आने दूंगा. मेरे लिए तमिल भाषा पर कोई भी खतरा भारत के विचार पर खतरा है. बंगाली, पंजाबी, कन्नड़ और हिंदी किसी भी भाषा को दूसरे के ऊपर थोपना भारत पर हमला है. हमारी ताकत हमारी विविधता से आती है, हमारी ताकत यह स्वीकार करने से आती है कि हम सभी अलग हैं लेकिन हम एक साथ काम कर सकते हैं.

जातिगत जनगणना की मांग को दोहराया

राहुल ने कहा कि जब हम सरकार में थे, हमने एक जातिगत जनगणना की थी. जातिगत जनगणना के पीछे का विचार यह था कि समाज की सटीक जनसांख्यिकी क्या है, विभिन्न समुदायों के कितने लोग हैं, यह पता लगाने के लिए भारतीय समाज का एक्स-रे किया जाए. जिससे यह पता लनगाया जा सके कि विभिन्न समुदायों और जातियों के कितने लोग हैं. आबादी के वितरण को जाने बिना धन और शक्ति का प्रभावी वितरण मुश्किल है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हम भाजपा पर जातिगत जनगणना की संख्या जारी करने के लिए जोर दे रहे हैं. वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. जब हम सत्ता में आएंगे तो हम यह करेंगे.

rahul gandhi india
कैलिफोर्निया में राहुल गांधी.

दलितों, आदिवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के लिए चिंता : राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भारत को फिर से एक समावेशी देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि दलितों, आदिवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार के मामले में आज देश में कई समस्याएं है जो भाजपा के शासन में और बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, एक न्याय योजना है जो हर भारतीय को न्यूनतम आय प्रदान कर सकती है. मनरेगा जैसी योजनाएं, सार्वजनिक शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं में और ज्यादा निवेश की जरूरत है. ये ऐसी चीजें हैं जो भारत को एक समावेशी राष्ट्र बनायेंगी.

महिला आरक्षण विधेयक पर बोले राहुल : कांग्रेस नेता ने कहा, हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछली सरकार में हमने इसे पारित करने की कोशिश की थी लेकिन हमारे कुछ सहयोगी इससे खुश नहीं थे. उन्होंने इस विधेयक को पारित नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अगर हम सत्ता में आए तो हम उस विधेयक को पारित करेंगे. हम महिलाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में उनकी भागीदारी में विश्वास करते हैं. उन्हें शासन, व्यापार और राजनीति में शामिल करना ही उन्हें सशक्त बनाने का तरीका है.

यात्रा से पहले पासपोर्ट जारी करने को लेकर हुआ था विवाद
इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को पासपोर्ट दिये जाने का विरोध करते हुए कहा था कि उन्हें यदि पासपोर्ट दिया जाता है तो वह विदेश जाकर अपने खिलाफ चल रहे मामलों में जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इस पर कोर्ट ने कहा था कि किसी भी कोर्ट ने राहुल की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. यात्रा करना उनका मौलिक अधिकार है. इससे उन्हें नहीं रोका जा सकता है.

पढ़ें : अमेरिका की यात्रा पर सैन फ्रांसिस्को पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर करना पड़ा 2 घंटे इंतजार

विवादों में रही थी लंदन यात्रा : इससे पहले राहुल की लंदन यात्रा काफी विवादों में रही थी. राहुल के लंदन में दिये गये भाषण को लेकर संसद में भाजपा के सांसदों ने काफी हंगामा किया था. जिससे संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण बुरी तरह प्रभावित हो गया था.

Last Updated : May 31, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.