लखनऊ : आज से 44 दिन पहले जब कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के मुंह बोले भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई तो राजा भैया ने इसे हर घर की कहानी बताया था. तब शायद ही किसी को इस बात का अंदाजा था कि घर के चौखट की यह कहानी कोर्ट की दहलीज तक पहुंच जाएगी. दिल्ली की साकेत कोर्ट में राजा भैया ने तलाक का वाद दायर है. उन्होंने अपनी पत्नी भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कुंडा की रानी साहिबा हैं भानवी सिंह : 28 वर्ष पहले 17 फरवरी 1995 को बस्ती राजघराने के राजा के छोटे भाई कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी भानवी सिंह की शादी कुंडा के भद्री स्टेट के कुंवर रघुराज प्रताप सिंह से हुई थी. उस वक्त रघुराज प्रताप सिंह 25 वर्ष और भानवी सिंह 20 वर्ष की थी. तब तक रघुराज प्रताप विधायक भी बन चुके थे. दोनों की ही शादी धूमधाम से हुई थी. भानवी सिंह एक राजघराने से दूसरे राजघराने कई सपने लेकर आई थीं, जो धीरे धीरे पूरे होते दिख रहे थे. कुंडा के लोग उन्हें रानी साहिबा कहते हैं.
शादी के बाद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया राजनीति में व्यस्त हो गए. भानवी सिंह घर के साथ ही पति के व्यापार को भी संभालने लगीं. कहा जाता है कि भानवी सिंह को भद्री स्टेट से 4 किलो सोना और 10 किलो चांदी मिले थे. 53 वर्षीय रघुराज प्रताप सिंह अवध के भद्री स्टेट के राजा हैं. उनके बाबा बजरंग बहादुर सिंह पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय संस्थापक कुलपति और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे हैं. उनके पिता राजा उदय प्रताप सिंह की हुकूमत आज भी कुंडा में चलती है. उदय प्रताप पायलट रहे हैं.
पढ़ें : Divorce Case: राजा भैया के तलाक मामले में सुनवाई टली, अब 23 मई को होगी