मुंबई : नये नियमों के तहत जिन लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं, वे 15 अगस्त से मुंबई लोकल से यात्रा कर सकते हैं. सत्यापन केंद्रों पर लोग सुबह से ही पास के लिए कतार में खड़े दिखे.
कुछ लोगों ने शिकायत की है कि एक केंद्र पर डेढ़ घंटे की देरी से प्रक्रिया शुरू हुई. कुछ लोगों ने शिकायत की है कि प्रशासन ने सत्यापन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों की घोषणा नहीं की गई. सत्यापन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा.
रेलवे उन लोगों के लिए एक विशेष क्यूआर कोड जारी कर रहा है, जिन्होंने वहां टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाए हैं. ठाणे में क्यूआर कोड के लिए लोग रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे. रेलवे ने पास के लिए क्यूआर कोड को सत्यापित करने और जारी करने के लिए रेलवे स्टेशन पर केंद्र शुरू किए.
यह भी पढ़ें-मुंबई : कोरोना मरीजों की संख्या घटी, वर्षा जनित बीमारियां बढ़ीं
जिन लोगों को कोविड वैक्सीन के दो शॉट मिले हैं, वे सरकार के निर्देशानुसार 15 अगस्त से स्थानीय यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्पेशल पास की जरूरत है. पास के लिए ऑफलाइन सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.