लखनऊ: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर की सच्चाई का पता अब यूपी एटीएस लगाएगी. बीते दिनों सीमा हैदर के बयानों, उनसे रहने और बोलचाल के ढंग का 10 दिनों तक विश्लेषण कर अब एटीएस उससे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. सीमा हैदर असल में है कौन, वो पाकिस्तान में क्या करती थी, वह भारत कैसे आई और यहां आने में उसकी किसने मदद की हर बिंदु पर यूपी एटीएस जांच करेगी. सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए सीमा को लखनऊ मुख्यालय लाया जा सकता है.
10 दिनों से सीमा पर नजर बनाए हुए थी एटीएस
पाकिस्तान से अवैध तरीके से दुबई व नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा प्रेमी सचिन के पास पहुंची सीमा गुलाम हैदर की जांच यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस उस दिन से ही सचिन और सीमा हैदर पर नजर बनाए हुए थी, जब से सीमा के यूपी आने की खबर सामने आई थी. एनआईए के अलावा यूपी एटीएस की एक टीम सीमा हैदर के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थी. पिछले दो सप्ताह से एटीएस की टीम सीमा हैदर द्वारा मीडिया के सामने दिए जाने वाले हर बयान, उसके बोल चाल के ढंग, सीमा द्वारा बोली जाने वाली शुद्ध हिंदी के शब्द और अचानक हिंदू संस्कृति में घुल जाने का विश्लेषण कर रही थी. इसके बाद अब यूपी एटीएस को सीमा हैदर को लेकर शक है कि उसे भारत भेजने के पीछे कोई बड़ी साजिश रची जा रही है. ऐसे में एटीएस की एक टीम ने शुरुवाती दौर में सीमा हैदर और सचिन से उसके घर में पूछताछ की है.
इन सवालों का जवाब तलाशेगी यूपी एटीएस
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान के कराची से दुबई व नेपाल के रास्ते भारत आने के दौरान सीमा गुलाम हैदर किस-किस के संपर्क में रही है. सीमा ने इस दौरान सचिन से जिन मोबाइल से बातचीत की थी, उस सिम से और किस्से-किस्से बात की थी? इतना ही नहीं उसने और कितने मोबाइल नंबर का इस्तमाल किया है? पाकिस्तान में सीमा के ससुराल और मायके का बैकग्राउंड क्या है? उसके भाई, बहन और मां-बाप कहां जॉब करते हैं? क्या सच में सीमा हैदर जासूस है या फिर अफवाह है? इन सभी सवालों का जवाब तलाशने के लिए एटीएस सीमा हैदर से पूछताछ कर सकती है.
सीमा के बोलचाल के ढंग ने गहराया शक
दरअसल, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीमा गुलाम हैदर और उसके प्रेमी सचिन जिस तरह मीडिया के सामने बातचीत कर रहे हैं, वह एजेंसी को खटक रहा है. एटीएस को सचिन और सीमा की कहानी में कई झोल दिख रहे हैं. जैसे पांचवी पास सीमा गुलाम हैदर का पबजी गेम खेलना, गेम में मारिया खान के नाम से आईडी बनाना, महज 18 साल की उम्र में शादी और उसके चार बच्चे होना, बोलचाल में शुद्ध हिंदी और अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करना. सीमा के पास कई पासपोर्ट और मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज का होना जैसे तमाम बिंदु शक के घेरे में हैे.
यह भी पढ़ें: एसडीएम ज्योति मौर्या केस से चर्चा में आए मनीष दुबे के गांव के ज्यादातर युवा कुंवारे