वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:45 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए. वहां से वह वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. सभास्थल पर पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 12110 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र वितरित किए. पीएम ने आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं.
-
PM Shri @narendramodi inaugurates and lays foundation stones of multiple development projects in Varanasi, UP. https://t.co/wytAD0Lzr4
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM Shri @narendramodi inaugurates and lays foundation stones of multiple development projects in Varanasi, UP. https://t.co/wytAD0Lzr4
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023PM Shri @narendramodi inaugurates and lays foundation stones of multiple development projects in Varanasi, UP. https://t.co/wytAD0Lzr4
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
पीएम मोदी ने भारत माता की जय , हर-हर महादेव, माता अन्नपूर्णा की जय और गंगा मइया की जय के उद्घघोष से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो, फिर तो जीवन बिल्कुल धन्य हो जाता है. मैं जानता हूं कि आजकल काशी के आप लोग बहुत व्यस्त हैं. काशी में रौनक ज्यादा हो रही है. देश-दुनिया से हजारों शिव भक्त बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. इस बार तो सावन की अवधि भी बहुत अधिक है. इस बार बाबा के दर्शन के लिए रिकार्ड संख्या में भक्तों का आना तय है लेकिन इन सबके साथ एक और बात तय है अब जो भी बनारस आई तो खुश होके ही जाई.
मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती है कि इतने सारे लोग आएंगे, बनारस में सब कैसे मैनेज होगा. काशी के लोग तो मुझे सिखा देते हैं मैं उनको सिखा नहीं सकता हूं. अभी जी20 के लोगों का काशी के लोगों ने भव्य स्वागत किया. पूरी दुनिया में काशी की वाहवाही हो रही है. काशी के लोग सब संभाल लेंगे. आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को इतना भव्य़ बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, गदगद होकर जा रहा है. ये बाबा की इच्छा ही थी कि हम उसे पूरा करने का निमित्त बन पाए. ये हम सभी का सौभाग्य है.
आज काशी समेत यूपी को 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिला है. हमने जो काशी की आत्मा को बनाए रखने के लिए नूतन काया का संकल्प लिया है ये उसका विस्तार है. इनमें रेल, रोड, घाटों समेत कई प्रोजेक्ट हैं. इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मेरी पीएम आवास योजना और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से बात की. पहले की योजनाएं एसी कमरों में बनती थी, जमीन पर उनका क्या हश्र हो रहा है ये तब की सरकारों को पता ही नहीं चलता था. बीजेपी सरकार ने सीधे लाभार्थियों से बात की. इसका फायदा हुआ की हर सरकारी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे.
अब किसी के लिए गुणा गणित का कोई सवाल ही नहीं बचा है. जिन लोगों ने भ्रष्ट सरकारें चलाईं आज वे लाभर्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. अब सही लोगों तक लाभ पहुंच रहा है. पहले गरीब की कोई पूछ नहीं था. भाजपा सरकार में आज लाभार्थी सच्चे सेक्यूलर का उदाहरण बन गया है. हम पूरी ताक लगा रहे हैं कि हम योजना को खोजकर अंतिम लाभार्थी तक लाभ पहुंचाएंगे. कमीशन लेने वालों की दुकान बंद. दलाली लेने वालों की दुकान बंद और घोटाले करने वालों की दुकान बंद. बीते नौ वर्षों में हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुधर जाए इसका ध्यान रखा है. देश में चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत आवास दिए गए हैं. कहा कि हमने दी सामाजिक न्याय और गरीब को स्वाभिमान की गारंटी दी. उन्होंने काशी नगर निगम चुनाव में जनादेश के प्रति अपना आभार जताया.
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाने वाले एक नए भारत के निर्माता और काशी के सांसद प्रधानमंत्री जी प्रदेश की राज्यपाल समेत सभी का अभिनंदन करता हूं. पावन सावन के माह में बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरा पर काशी को मेरी काशी के रूप में वैश्विक मान्यता देने वाले प्रधानमंत्री का मैं उत्तर प्रदेश सरकार और आप सभी की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति और समृद्धि का एक नया रूप आज काशी के अंदर प्रदेश के अंदर और देश के अंदर देखने को मिल रहा है. भारत को दुनिया के अंदर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नई पहचान और एक नया सम्मान मिल रहा है और विकास और विरासत की जिस परंपरा की शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री जी ने इस काशी से प्रारंभ की थी आज उसकी एक नई कड़ी को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं अपनी काशी में आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की 140 कानून जनता को उसका गौरव और सम्मान दिलाने वाले वैश्विक स्तर पर अपनी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय व्यस्तता के बावजूद काशीवासी प्रधानमंत्री के आत्मा में अंतःकरण में विराजते हैं.
हर समय काशी की समृद्धि के लिए यहां की विरासत और यहां की संस्कृति के लिए उनके मन में एक नई चिंता होती है आज यह चिंता और चिंतन हम सब को एक नई पहचान के रूप में आगे बढ़ा रहा है काशी विश्वनाथ धाम आज दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. काशी के मंदिर और काशी के घाटों पर नए स्वरूप दिखने लगे हैं. जैसे काशी सज धज रही है जी-20 के सम्मेलन को भी नजदीक से काशी ने महसूस किया है. आजादी के अमृत महोत्सव में जी-20 का नेतृत्व बनारस कर रहा है, शंघाई सहयोग परिषद की ओर से 22:23 में काशी को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मान्यता देकर उसकी अद्भुत छटा भी हम सभी ने देखी है. काशी अपनी पुरातन काया के साथ नए कलेवर के रूप में आगे बढ़ने का काम कर रही है और आज काशी में 12000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है.
9 वर्ष की पिछले 9 वर्ष में नए भारत के रूप में भारत को पहचान दिलाने का जो काम प्रधानमंत्री जी ने किया है अपने इस सफलतम कार्यकाल के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री जी काशी में आए हैं इस 9 सालों में प्रधानमंत्री जी ने दुनिया के अंदर देश को अलग-अलग क्षेत्रों में चाहे सुरक्षा हो चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो हर मोर्चे पर विरासत और आस्था के सम्मान के मामले पर भी हर मोर्चे पर भारत को एक नई सफलता मिली है.
मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार के प्लान को देखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले मंच से पीछे बनाए गए विशेष लांज में मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार के प्लान को नजदीक से देखा. मणिकर्णिका के नए मॉडल का अवलोकन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य योजनाओं के बारे में भी पहले विस्तृत जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में पीएम मोदी के आने से पहले तेज बारिश, टेंट के अंदर भी पहुंचने लगा पानी