नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव 2022 (Presidential ELECTION 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने एनडीए की तरफ से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. झारखंड की पूर्व गवर्नर द्रौपदी मुर्मू (DRAUPADI MURMU) को राष्ट्रपति उम्मीदवार (presidential candidate 2022) घोषित किया गया है. इससे पहले भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम पर मंथन के लिए मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था, संसदीय बोर्ड की बैठक हुई.
ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र ने आज से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. वहीं, बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी लोग इस मत पर आए कि NDA अपने सभी घटक दलों के साथ अपना प्रत्याशी घोषित करें. NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu)होंगी. द्रौपदी मुर्मू का जीतना तय माना जा रहा है, अगर वह जीतती हैं तो वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति (Country's first tribal woman president) होने के साथ देश के 15वें राष्ट्रपति के (15th President of the country) रूप में शपथ लेंगी.
इसी सिलसिले में आज हम आपको बताएंगे कि देश में अब तक कितने ऐसे राष्ट्रपति बने हैं जिन्होंने पहले राज्यपाल का पद संभाला था.
वीवी गिरी (10 Aug 1894 - 24 June 1980)
वीवी गिरी भारत के चौथे राष्ट्रपति थे. उनका जन्म 10 अगस्त 1894 को मद्रास प्रेसीडेंसी के ब्रम्हपुर में हुआ था. जो अब ओडिशा का हिस्सा है. उनके पिता का नाम श्री जोगिह पन्तुलु था और वो पेशे से वकील थे. 1937-39 और 1946-47 के बीच वो मद्रास सरकार में श्रम, उद्योग, सहकारिता और वाणिज्य विभागों में मंत्री रहे. गिरि ने 1 जुलाई 1960 को केरल के दूसरे राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. वो (1960–1965) 5 वर्षों तक केरल के राज्यपाल रहे.
उसके बाद भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में उन्होंने 13 मई 1967 को शपथ ली. 3 मई 1969 तक वह देश के उपराष्ट्रपति रहे. 1969 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा और वह भारत के पहले निर्दलीय और देश के चौथे राष्ट्रपति बने.
शंकर दयाल शर्मा (19 August 1918 – 26 December 1999)
शंकर दयाल शर्मा देश 9वें राष्ट्रपति थे. उनका जन्म 19 अगस्त 1918 को हुआ था. उनकी मृत्यु 26 दिसंबर 1999 को हुई थी. वह भारत के 8वें उपराष्ट्रपति थे. उनका जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक आमोन गांव में हुआ था. वह 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे. वह 29 अगस्त 1984 से 26 नवंबर 1985 तक आंध्र प्रदेश के गवर्नर थे. इससे पहले वह 26 नवंबर 1985 से 2 अप्रैल 1986 को पंजाब के गवर्नर थे. वह 1952 से 1956 तक भोपाल (अब मध्य प्रदेश) के मुख्यमंत्री थे. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, कानून आदि विभागों में काफी काम किया. वह 1974 से लेकर 1977 तक देश के केंद्रीय संचार मंत्री भी रहे थे.
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (19 Dec 1934- Present)
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल देश की 12वीं पहली महिला राष्ट्रपति थी. उनका जन्म 19 दिसंबर 1934 को हुआ था. उनका कार्यकाल 25 जुलाई 2007 से जुलाई 2012 तक था. वह कांग्रेस पार्टी की सदस्य थीं. भारत की राष्ट्रपति बनने से पहले प्रतिभा देवी सिंह पाटिल राजस्थान की 17वीं राज्यपाल थीं. वह 8 नवंबर 2004 से 23 जून 2007 तक राजस्थान की राज्यपाल थीं. प्रतिभा सिंह देवी पाटिल 27 वर्ष की उम्र में पहली बार 1962 में जलगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं. 1985 में वह राज्यसभा सदस्य बनने तक विधायक थीं. 1991 से 1996 तक वह अमरावती से लोकसभा सदस्य भी रह चुकी हैं. महाराष्ट्र के अपने दो दशक के ज्यादा राजनीतिक करियर में प्रतिभा देवी सिंह पाटिल राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहीं.
राम नाथ कोविंद (1 Oct 1945-Present)
राम नाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति हैं. उनका जन्म 1 अक्टूबर 1945 को हुआ था. उन्होंने 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी. उनका कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. 16 अगस्त 2015 से 20 जून 2017 तक बिहार के 26 वें राज्यपाल रहे थे. वह उत्तर प्रदेश से भारत के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. इससे पहले 3 अप्रैल 1994 से लेकर 2 अप्रैल 2006 तक वह राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट और देश की सुप्रीम कोर्ट में 16 वर्षों तक वकालत भी की है.