अयोध्याः धर्मनगरी में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या के नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी हो रही है.
हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.दो दिन पहले भी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य उड्डयन मंत्री जनरल बीके सिंह इस एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो उन्होंने 15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही थी.
अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन कौन करेगा इस पर अभी अंतिम निर्णय सामने नहीं आया है. हालांकि 2 दिन पहले निरीक्षण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उद्घाटन की तिथि पर निर्णय लेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अयोध्या में बने इस नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर कोई प्लानिंग जिला प्रशासन के पास नहीं आई है. 17 दिसंबर को एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने के स्पष्ट संकेत एयरपोर्ट अथॉरिटी के सोशल मीडिया पेज पर की गई पोस्ट से मिल रहे हैं .
इन शहरों के लिए शुरू होगी सेवा
बता दें कि शुरुआती दौर में रोज अयोध्या से दिल्ली और सप्ताह में तीन दिन अहमदाबाद के लिए फ्लाइट संचालन की जानकारी मिली है. इसके अतिरिक्त बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई के लिए भी अयोध्या से घरेलू उड़ानें जल्द शुरू हो सकती हैं. शुरुआती दौर में इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइटें अयोध्या से उड़ान भरेंगी.