रंगारेड्डी जिला : शंकरपल्ली में आईबीएस में रैगिंग की घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पांच अन्य की तलाश की जा रही है. पीड़ित छात्र की शिकायत पर शंकरपल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कॉलेज के कुछ छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस रैगिंग में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही की जांच कर रही है. कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग में शामिल छात्रों को पहले ही निलंबित कर दिया है.
रंगारेड्डी जिले के शंकरपल्ली में स्थित आईसीएफएआई डीम्ड विश्वविद्यालय (Icfai Deemed University in Shankarpally) में रैगिंग की घटना को लेकर प्रबंधन ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं.
10 छात्रों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. रैगिंग की दिल दहला देने वाली घटना इसी महीने की पहली तारीख को हुई थी. आरोप है कि पुलिस ने जूनियर छात्र को प्रताड़ित करने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने के बजाय समझौता करने का दबाव बनाया था.पीड़ित छात्र ने मंत्री केटीआर को ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस ने सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पढ़ें- डीम्ड यूनिवर्सिटी में रैगिंग की घटना, 12 छात्र एक साल के लिए निलंबित