नवसारी: गुजरात के बिलीमोरा में एक पुश्तैनी घर के नवीनीकरण के दौरान अक्टूबर 2023 में मजदूरों को सैकड़ों सोने के सिक्के मिले थे. इन सिक्कों को देखकर ठेकेदारों और मजदूरों ने मकान मालिक को देने के बजाय अपने पास रख लिया. कुछ समय में इस घटना की जानकारी यूके में रह रही मकान मालकिन हवाबीबी को हुई, जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2023 में ही उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करा दिया.
मामला दर्ज किए जाने से पहले ही ठेकेदार और मजदूर सोने के सिक्के लेकर राज्य से फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की और दो माह तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही. हालांकि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो माह के बाद मध्य प्रदेश से चार आरोपियों रामकू, राजू, बंजारी और सगीर को गिरफ्तार किया और इनके पास से 199 सोने के सिक्के बरामद किए.
पुलिस ने इस आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया, जोकि ठेकेदार था. पुलिस ने इसके पास से 41 सिक्के बरामद किए. पुलिस ने पांचों आरोपियों को 8 दिनों की रिमांड पर रखा है और मामले में आगे की पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी मकान मालकिन हवाबीबी को दे दी और बरामद किए गए सिक्के भी उन्हें सौंप दिए.
इस मामले का खुलासा करते हुए नवसारी कमिश्नर सुशील अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि इस मामले में नवसारी एलसीबी को 41 और सोने के सिक्के बरामद करने में सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने कुल 240 सोने के सिक्के बरामद किए हैं. यह सिक्के गिरवी रखे हुए थे. मामले में 1 और आरोपी मुकेश बेहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है.