नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना और उसके नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरों को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद (Council Of Ministers) की बैठक करेंगे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह बैठक शाम करीब चार बजे होने की उम्मीद है.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं। साथ ही इसे निपटने को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने पर भी चर्चा कर सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में अधिकांश मंत्री शामिल होंगे. खबर ये भी है कि बैठक में वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी.