वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ चुके हैं. एयरपोर्ट से मोदी का काफिला रोड शो के रूप में जब छोटा कटिंग मैदान की तरफ जा रहा था तो रास्ते में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके बारे में जिसने भी सुना वह पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधते नजर आया. हुआ यूं कि जब पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मैदान की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में एक एंबुलेंस काफिले के पीछे आ गई. एंबुलेंस ने साइड लेने के लिए अपना सायरन बजाया. इस पर मोदी के काफिले को रास्ते में किनारे करके एंबुलेंस को रास्ता दिया गया.
-
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/CBTKInIxLT
">#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/CBTKInIxLT#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/CBTKInIxLT
इस वाक्ये से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी का स्थानीय लोगों ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाहर आते ही पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की गई. मोदी का काफिला एयरपोर्ट से सीधे छोटा कटिंग मैदान की ओर बढ़ गया. इसी बीच रास्ते में एंबुलेंस वाली घटना हो गई.
मोदी के काफिले के पीछे एक एंबुलेंस आ गई, जिसमें मरीज था. मरीज को इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाना था. इसलिए एंबुलेंस नो एंट्री में भी आ गई और काफी तेजी से चल रही थी. इसको देख मोदी के काफिले की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने एंबुलेंस को साइड देने के लिए अपनी गाड़ियां किनारे कर लीं और एंबुलेंस को साइड देकर आगे जाने दिया.
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे में काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर का शुभारंभ करेंगे और काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस दौराम पीएम मोदी के साथ रहेंगी.