हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20वें वार्षिक दिवस समारोह में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे. आईएसबी के डीन प्रोफेसर मदन पिल्लुतला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आईएसबी के 20वें वार्षिक दिवस समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री 26 मई को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्रों को डिग्री प्रदान करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे और आईएसबी के हैदराबाद तथा मोहाली परिसरों के छात्रों को संबोधित करेंगे.
पढ़ें : हैदराबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से नदारद रहेंगे सीएम केसीआर
विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री एक पौधा भी लगाएंगे तथा एक स्मारक पट्टिका का अनावरण करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी अकादमिक विद्वानों को पदक भी प्रदान करेंगे. इस बीच, विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को जारी ‘फाइनेंशियल टाइम्स एग्जीक्यूटिव एजुकेशन कस्टम प्रोग्राम्स रैंकिंग’ में आईएसबी को भारत में पहला और दुनिया भर में 38वां स्थान मिला है. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर तेलंगाना पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है और इसके लिए लगभग ढाई हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. मोदी अपने दौरे के दौरान इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
वह आईएसबी हैदराबाद के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे और 2022 में ‘पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम’ पूर्ण करने वाले छात्रों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में आईएसबी हैदराबाद और आईएसबी मोहाली के लगभग नौ सौ छात्र भाग लेंगे. पुलिस सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शहर में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर लगभग ढाई हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और सभी आवश्यक इंतजाम किये जाएंगे. एहतियात के तौर पर आईएसबी के छात्रों की जानकारी एकत्र करने की खबरों के बाबत पूछे जाने पर सूत्रों ने बताया कि वे उन सभी के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं, जो कार्यक्रम में शामिल होंगे.