ETV Bharat / bharat

अयोध्या से 30 दिसंबर को उड़ेगी पहली फ्लाइट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत को भी दिखाएंगे हरी झंडी - अयोध्या श्रीराम एयरपोर्ट

Ayodhya Airport Inauguration : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद यह साफ हो गया कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग और एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:25 AM IST

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में किया पूजन.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे और उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अभी तक कयास लगाया जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद तस्वीर साफ हो गई है.

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन से अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और दरभंगा से दिल्ली जाने वाली वंदे साधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह दोनों नई ट्रेन अयोध्या से होकर गुजरेंगी. गुरुवार की पूर्वाह्न प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे थे, जहां सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में श्री राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया.

उसके बाद उन्होंने अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान तैयारी को चाक चौबंद पाते हुए निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले महा आयोजन से पूर्व ही इस नवनिर्मित बिल्डिंग को यात्रियों की सेवा के लिए राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाए. जिससे अयोध्या आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

इस नवनिर्मित बिल्डिंग में स्वचालित सीढ़ी, एयर कंडीशन हाल, बड़ा वेटिंग एरिया, आधुनिक आरक्षण केंद्र के अलावा यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. इन सभी विषयों को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया है. इसके बाद निर्णय लिया गया है कि 30 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण कर दिया जाए.

खास बात यह है कि अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की यह नवनिर्मित बिल्डिंग भगवान श्री राम के मंदिर के आकार से मिलती-जुलती है और बेहद विशाल और भव्य है. 30 दिसंबर की पूर्वाहन अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली उड़ान को रवाना करेंगे. उसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के बगल स्थित बड़े मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

जनसभा के लिए एयरपोर्ट के बगल में विशाल मैदान का चयन किया गया है. इस मैदान में लगभग एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों को एकत्र करने की योजना है. 30 दिसंबर को ही दिल्ली से पहली फ्लाइट अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसके बाद इंडिगो की एयरबस वापस अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना होगी.

यह इस एयरपोर्ट से इनॉग्रल टेक ऑफ होगा. जिसके बाद 6 जनवरी से नियमित रूप से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए शुरुआती दौर में घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएगी. जिनके टिकटों की बिक्री विभिन्न प्लेटफार्म पर शुरू हो चुकी है. अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने अयोध्या के वरिष्ठ संतो से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ेंः भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के नाम पर वसूला जा रहा फर्जी चन्दा, सोशल मीडिया पर रसीद वायरल

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में किया पूजन.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे और उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अभी तक कयास लगाया जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद तस्वीर साफ हो गई है.

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन से अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और दरभंगा से दिल्ली जाने वाली वंदे साधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह दोनों नई ट्रेन अयोध्या से होकर गुजरेंगी. गुरुवार की पूर्वाह्न प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे थे, जहां सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में श्री राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया.

उसके बाद उन्होंने अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान तैयारी को चाक चौबंद पाते हुए निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले महा आयोजन से पूर्व ही इस नवनिर्मित बिल्डिंग को यात्रियों की सेवा के लिए राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाए. जिससे अयोध्या आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

इस नवनिर्मित बिल्डिंग में स्वचालित सीढ़ी, एयर कंडीशन हाल, बड़ा वेटिंग एरिया, आधुनिक आरक्षण केंद्र के अलावा यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. इन सभी विषयों को लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया है. इसके बाद निर्णय लिया गया है कि 30 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण कर दिया जाए.

खास बात यह है कि अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की यह नवनिर्मित बिल्डिंग भगवान श्री राम के मंदिर के आकार से मिलती-जुलती है और बेहद विशाल और भव्य है. 30 दिसंबर की पूर्वाहन अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली उड़ान को रवाना करेंगे. उसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के बगल स्थित बड़े मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

जनसभा के लिए एयरपोर्ट के बगल में विशाल मैदान का चयन किया गया है. इस मैदान में लगभग एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों को एकत्र करने की योजना है. 30 दिसंबर को ही दिल्ली से पहली फ्लाइट अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसके बाद इंडिगो की एयरबस वापस अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना होगी.

यह इस एयरपोर्ट से इनॉग्रल टेक ऑफ होगा. जिसके बाद 6 जनवरी से नियमित रूप से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए शुरुआती दौर में घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएगी. जिनके टिकटों की बिक्री विभिन्न प्लेटफार्म पर शुरू हो चुकी है. अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने अयोध्या के वरिष्ठ संतो से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ेंः भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के नाम पर वसूला जा रहा फर्जी चन्दा, सोशल मीडिया पर रसीद वायरल

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.