ETV Bharat / bharat

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस और बीआरएस कभी पिछड़े वर्ग के नेता को CM नहीं बनाएगी : पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस और बीआरएस कभी भी पिछड़े वर्ग के किसी नेता को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. उक्त बातें पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा के दौरान कहीं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना भी साधा. Telangana Assembly Elections 2023, Prime Minister Narendra Modi, PM Modi Telangana Visit

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Nov 7, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 8:14 PM IST

देखें वीडियो

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज कसते हुए कहा कि 30 नवंबर को तेलंगाना में इस 'एंटी-बीसी' विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जनसभा में पीएम ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस के डीएनए में तीन चीजें समान हैं- वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण. उन्होंने कहा कि वंशवादी स्वभाव वाली कांग्रेस और बीआरएस कभी भी पिछड़े वर्ग के किसी नेता को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.

  • #WATCH | Hyderabad, Telangana: PM Narendra Modi says, "Pawan (Kalyan) is with me on the stage, but there is a storm on the ground. I can feel the storm of change here on this ground as well. You have come from different parts of Telangana and brought a clear message that… pic.twitter.com/Dr1ngTl7Y4

    — ANI (@ANI) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Hyderabad, Telangana: PM Narendra Modi says, "There is an anti-development, anti-backward class, anti-SC/ST government in Telangana. On November 30, you have a chance to overthrow this government and you have to ensure that the lotus blooms here..." pic.twitter.com/I2nL0nEEnS

    — ANI (@ANI) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है, बीआरएस के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है.2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं, बीआरएस के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब घोटाले से भी जुड़े हुए हैं. आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा.'

उन्होंने कहा कि इस मैदान का मेरे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है, 2013 में आप सबने मुझे इसी मैदान में बुलाया था. आपने टिकट रखा था कि जो मोदी जी की सभा में आना चाहता है उसे टिकट खरीदना पड़ेगा. इसकी खबर पूरे विश्व में फैल गई थी, इसी मैदान में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पक्की नींव रखने का काम हुआ. इस मैदान के आशीर्वाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया और इसी मैदान के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बीसी मुख्यमंत्री यहीं से बनेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया.

ये भी पढ़ें - PM Modi Rally MP Sidhi : सीधी में कांग्रेस पर हमलावर PM मोदी "कांग्रेस का नारा बदला, इस पार्टी में काम हाफ और जेब साफ"

देखें वीडियो

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज कसते हुए कहा कि 30 नवंबर को तेलंगाना में इस 'एंटी-बीसी' विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जनसभा में पीएम ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस के डीएनए में तीन चीजें समान हैं- वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण. उन्होंने कहा कि वंशवादी स्वभाव वाली कांग्रेस और बीआरएस कभी भी पिछड़े वर्ग के किसी नेता को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.

  • #WATCH | Hyderabad, Telangana: PM Narendra Modi says, "Pawan (Kalyan) is with me on the stage, but there is a storm on the ground. I can feel the storm of change here on this ground as well. You have come from different parts of Telangana and brought a clear message that… pic.twitter.com/Dr1ngTl7Y4

    — ANI (@ANI) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Hyderabad, Telangana: PM Narendra Modi says, "There is an anti-development, anti-backward class, anti-SC/ST government in Telangana. On November 30, you have a chance to overthrow this government and you have to ensure that the lotus blooms here..." pic.twitter.com/I2nL0nEEnS

    — ANI (@ANI) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है, बीआरएस के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है.2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं, बीआरएस के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब घोटाले से भी जुड़े हुए हैं. आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा.'

उन्होंने कहा कि इस मैदान का मेरे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है, 2013 में आप सबने मुझे इसी मैदान में बुलाया था. आपने टिकट रखा था कि जो मोदी जी की सभा में आना चाहता है उसे टिकट खरीदना पड़ेगा. इसकी खबर पूरे विश्व में फैल गई थी, इसी मैदान में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पक्की नींव रखने का काम हुआ. इस मैदान के आशीर्वाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया और इसी मैदान के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बीसी मुख्यमंत्री यहीं से बनेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया.

ये भी पढ़ें - PM Modi Rally MP Sidhi : सीधी में कांग्रेस पर हमलावर PM मोदी "कांग्रेस का नारा बदला, इस पार्टी में काम हाफ और जेब साफ"

Last Updated : Nov 7, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.