नई दिल्ली: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पीएम मोदी को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया. पीएम मोदी ने ताली बजाकर ओलंपिक पदकधारियों का सम्मान किया. कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का देश आभारी रहेगा. पीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए भारत किसी और देश पर निर्भर नहीं है.
-
Delhi | Prime Minister Narendra Modi inspects the guard of honour at Red Fort pic.twitter.com/Y2tMYsFQ62
— ANI (@ANI) August 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Prime Minister Narendra Modi inspects the guard of honour at Red Fort pic.twitter.com/Y2tMYsFQ62
— ANI (@ANI) August 15, 2021Delhi | Prime Minister Narendra Modi inspects the guard of honour at Red Fort pic.twitter.com/Y2tMYsFQ62
— ANI (@ANI) August 15, 2021
पीएम मोदी बोले भारत का ये अमृत काल है. नए संकल्पों के साथ देश को आगे बढ़ाना है. पीएम ने कहा कि अगले 25 साल न्यू इंडिया के हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास गंवाने को कुछ भी नहीं. ये नए भारत के सृजन का अमृत काल है. पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा दिया.
पीएम मोदी ने देश के हर जरूरतमंद व्यक्ति को सभी सरकारी योजनाओं से लाभ देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि शत-प्रतिशत शोचालय के लक्ष्य को छूना है. पंक्ति में हर व्यक्ति तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है. भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है. गरीबों को पोषण युक्त चावल मिलेगा. शत प्रतिशत लक्ष्य से कोई भी वंचित नहीं रहेगा. गांव-गांव क्वालिटी सेवाएं पहुंचाएंगे.
बंटवारे का दर्द सीने को छलनी करता है
पीएम मोदी ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।
ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे : पीएम मोदी
हजारों अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट की सुगम व्यवस्था होगी. हर गरीब तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही है. विकास का संतुलन पूरे देश में दिख रहा है. नई सभांवनाओं को लाभ उठाना समय की मांग.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारी
पीएम मोदी ने कहा कि सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना, यही लोकतंत्र की असली भावना है। जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब ज़मीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है. जम्मू-कश्मीर में भविष्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियां चल रही हैं. .
छोटा किसान देश की शान : पीएम मोदी
75 हफ्ते में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 75 हफ्ते में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. भारतीय रेल आधुनिक अवतार में बदल रही हैं. रोजगार के नए अवसर लेकर आ रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट राज्यों की राजधानी को रेल सेवा से जोड़ा जाएगा.
भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हम देख सकते हैं कि दुनिया भी मान रही है कि अब भारत में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है.
ग्लोबल मार्केट को टारेगट करना होगा
पीएम मोदी ने युवाओं के लिए 100 लाख करोड़ की योजना लाने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार गति शक्ति योजना लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा कि हमें ग्लोबल मार्केट को टारेगट करना होगा.
मेड इन इंडिया पर होगा गर्व : पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले अब 3 बिलियन डॉलर के मोबाइल निर्यात कर रहे हैं. सरकार अपनी पूरी ताकत के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रोड्क्ट खरीदने वाला गर्व से कहेगा मेड इन इंडिया.
कोरोना काल में नये स्टार्टअप शुरू हुए
पीएम मोदी ने महामारी को लेकर कहा कि कोरोना काल में हजारों नए स्टार्टअप शुरू हुए. उन्होंने कहा कि बड़े सुधारों के लिए राजनीतिक इच्छा जरूरी है. बड़े परिवर्तन के लिए मजबूत इरादों की जरूरत है. भारत आज स्मार्ट गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है.
बेवजह की दख्लअंदाजी को खत्म करना होगा
पहले की सरकारें खुद की ड्राइविंग सीट पर बैठ गई थीं. उन्होंने कहा कि बेवजह की दख्लअंदाजी को खत्म करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सैंकड़ों पुराने कानूनों को खत्म किया गया है. युवाओं के लिए 100 लाख करोड़ की योजना ला रहे हैं.
गुड और स्मार्ट गवर्नेंस जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कार्यालय नियमों की समीक्षा का अभियान चलाएं. परिवर्तन के लिए गुड और स्मार्ट गवर्नेंस जरूरी. मातृभाषा से पढ़ाई करने वाले छात्र भी प्रतिभाशाली हैं. मातृभाषा गरीबी से जंग जीतने का हथियार है.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक सुधारात्मक कदम है, जो शिक्षा के क्षेत्र में कई परिवर्तन लाएगी.
‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बना रही
पीएम ने कहा कि लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है। एक तरफ लद्दाख, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ‘सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी’ लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बना रही है.
खेल को लेकर देश में जागरुकता आई
आज खेल में बड़ा टर्निंग प्वाइंट आया है. पहले मां-बाप कहते थे कि खेलने से जीवन बर्बाद हो जाएगा. देश में अब स्पोर्ट्स को लेकर एक जागरुकता आई है. भारत की बेटियों के लिए देश के सभी सैनिक स्कूलों को खोला जाएगा. खेल और शिक्षा में देश की बेटियां अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं.
जी 20 समूह में भारत प्रयासरत
जी 20 समूह में भारत एकमात्र ऐसा देश जो जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित और प्रयासरत है. पीएम मोदी ने कहा मिशन सर्कुलर इकॉनोमी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. भारत आज भी उर्जा क्षेत्र में निर्भर नहीं है.
देश को हाइड्रोजन एक्सपोर्ट का हब बनाना है
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल में भारत नेशनल हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत हुई. ग्रीन ग्रोथ की ओर से ग्रीन जॉब की ओर बढ़ना है. देश को हाइड्रोजन एक्सपोर्ट का हब बनाना होगा.
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया
पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुश्मनों को चेता दिया है कि हम किसी से कम नहीं हैं. कड़े फैसले लेने से भारत पीछे नहीं हटता है.
पीएम मोदी बोले यही समय है, सही समय है
अंत में पीएम मोदी बोले यही समय है, सही समय है. हमारी ताकत एकजुटता है. हमारी ताकत हमारी जीवटता. आज की पीढ़ी CAN DO जेनेरेशन है. पीएम ने कहा कि उठो तिरंगा लहरा दो, यही समय है, सही समय है.