नई दिल्ली: फ्रांस में हर साल 14 जुलाई को 'बैस्टिल डे' मनाया जाता है. 'बैस्टिल डे' फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है. इस मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. 14 जुलाई, 1789 को सैन्य किले और जेल के रूप में मशहूर बैस्टिल के पतन का प्रतीक है. बताया जाता है कि गुस्साई भीड़ ने बैस्टिल जेल पर धावा बोल दिया था. इसी दिन से फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत हुई थी. उदाहरण के तौर पर भारत की आजादी में जो महत्व 1857 के विद्रोह है, वही महत्व फ्रांस में 'बैस्टिल डे' का है.
'बैस्टिल डे' की कहानी: फ्रांस की राजधानी पेरिस में बैस्टिल मध्य युग का एक किला और जेल का नाम है. फ्रांस के इतिहासकारों के मुताबिक बैस्टिल का निर्माण शुरू में किले के तौर पर किया गया था लेकिन 17वीं और 18वीं इसका इस्तेमाल राज्य कारागार के रूप में किया जाने लगा था. कहा जाता है कि बैस्टिल पेरिस शहर के पूर्वी दरवाजा बन गया था, जो शहर की रखवाली के काम आता था. कहा जाता है कि 17वीं शताब्दी के बीच फ्रांस के राजा आदेश पर क्रांतिकारियों और नागरिकों को गिरफ्तार करके बैस्टिल जेल में रखा जाता था. फ्रांसिसी क्रांति के दैरान ये जेल एक कठोर शासन का प्रतीक मानी जाती थी.
फ्रांसीसी क्रांति के दौरान गुस्साए क्रांतिक्रारियों ने बैस्टिल जेल पर धावा बोल दिया और सात कैदियों को छुड़ा लिया था. तब इसको फ्रांसीसी क्रांति का नाम दिया गया. यह घटना फ्रांस की क्रांति में घटी एक महत्वपूर्ण घटना मानी गई. इस घटना को राजशाही शासन के अंत के तौर पर देखा गया.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस बार 'बैस्टिल डे' परेड में तीनों भारतीय सेनाओं की 269 सैनिकों वाली टुकड़ी फ्रांस की सेनाओं के साथ कदमताल करती दिखाई देगी. 107 सालों में पहली बार भारतीय सेना फ्रांसीसी सैनिकों के साथ मार्च करेगी.
इस साल 'बैस्टिल डे' परेड भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा की प्रतीक भी होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैस्टिल डे परेड में इस बार रिपब्लिकन गार्ड के 200 घोड़े, 25 हेलीकॉप्टर, 71 प्लेन, 221 वाहन और 4300 सैनिक हिस्सा लेने वाले हैं.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)
-
Shoulder to Shoulder,
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Steps in Unison,
The #IAF Marching Contingent showcasing precise drill movements on the Avenues des Champs Elysées towards the #BastilleDay parade.#DiplomatsInFlightSuits#25YearsOfStrategicPartnership pic.twitter.com/ZhEpC4dd62
">Shoulder to Shoulder,
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 11, 2023
Steps in Unison,
The #IAF Marching Contingent showcasing precise drill movements on the Avenues des Champs Elysées towards the #BastilleDay parade.#DiplomatsInFlightSuits#25YearsOfStrategicPartnership pic.twitter.com/ZhEpC4dd62Shoulder to Shoulder,
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 11, 2023
Steps in Unison,
The #IAF Marching Contingent showcasing precise drill movements on the Avenues des Champs Elysées towards the #BastilleDay parade.#DiplomatsInFlightSuits#25YearsOfStrategicPartnership pic.twitter.com/ZhEpC4dd62