ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र दूसरा दिन : हंगामे के कारण दोनों सदन बाधित, कार्यवाही कल तक स्थगित - लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा

parliament-winter-session-2nd-day
संसद शीतकालीन सत्र
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 3:56 PM IST

15:10 November 30

लोक सभा में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जजों से जुड़ा विधेयक पेश किया गया, कार्यवाही कल तक स्थगित

लोक सभा में व्यवधान के कारण कार्यवाही स्थगित

लोक सभा में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जजों से जुड़ा विधेयक पेश किया गया. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने न्यायाधीशों की सेवा और सैलरी से जुड़े कानून में संशोधन को लेकर विधेयक पेश किया.

इसके बाद कई अन्य पत्र भी लोक सभा के पटल पर रखे गए. विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी रही. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों से शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. इसके बाद भी हंगामा न थमने के कारण सदन की कार्यवाही एक दिसंबर, पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

14:23 November 30

राज्य सभा में आम सहमति बनाने की कोशिश, लोक सभा में हंगामे का दौर जारी

राज्य सभा में कार्यवाही स्थगित

राज्य सभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने और आम सहमति बनाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष गंभीरता से विचार करेंगे. इस सहमति के साथ सदन की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक तक स्थगित कर दी गई.

इसके अलावा लोक सभा में हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

14:11 November 30

दो बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल का बयान

दो बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने सांसदों के अशोभनीय आचरण और उनके निलंबन रद्द न होने पर विपक्ष के रुख को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण निराशाजनक है.

13:01 November 30

राज्य सभा में प्रश्नकाल के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

राज्य सभा में प्रश्नकाल के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

12:03 November 30

सांसदों का अशोभनीय आचरण, संसद की बेअदबी : सभापति नायडू

संसद के मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने वाले सांसदों के व्यवहार को सभापति वेंकैया नायडू ने बेअदबी करार दिया है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सभापति नायडू ने कहा कि सांसदों का व्यवहार संसद की बेअदबी है. संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है. सांसदों के व्यवहार से क्षुब्ध सभापति ने संसद में अभद्रता पर दुख भी जताया.

11:25 November 30

नायडू ने सांसदों का निलंबन वापस लेने का अनुरोध खारिज किया

संसद के उच्च सदन राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.

11:07 November 30

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है. कांग्रेस, डीएमके और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वॉकआउट के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई.

11:05 November 30

सांसदों के निलंबन पर प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया

12 सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कल भी हमने उनसे कहा कि आप लोग माफी मांग लीजिए, खेद व्यक्त कीजिए. लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया, साफ इनकार किया. इसलिए मजबूरी में हमें ये फैसला लेना पड़ा. उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए.

10:20 November 30

एमएसपी की कानूनी गारंटी पर चर्चा की मांग

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी पर चर्चा और किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को सहायता की मांग करते हुए बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया.

10:10 November 30

पोल खुलने की डर से सांसदों का निलंबित किया गया : खड़गे

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों के नेता के साथ आज बैठक है. जिस मुद्दे पर निलंबित किया गया है वो मुद्दा पिछले सत्र का है, शीतकालीन सत्र में इसे उठाकर निलंबन इसलिए किया गया है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा उनकी पोल न खोल दी जाए.

वहीं, विपक्ष द्वारा शीतकालीन सत्र के बहिष्कार किए जाने की खबरों पर लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सत्र को बहिष्कार किए जाने को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. 12 सांसदों के निलंबन को लेकर बैठक है. जो भी निर्णय इस बैठक के बाद लिया जाएगा उसे हम मानेंगे.

08:54 November 30

संसद कार्यवाही LIVE

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज दूसरा दिन है. केंद्र सरकार आज सहायक प्रजनन तकनीक नियमन विधेयक, 2020 लोकसभा में पेश करने की तैयारी में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इसे सदन में पेश करेंगे. यह कानून देश में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी सेवाओं का नियमन करेगा. इसलिए यह कानून बांझ दंपतियों में सहायक प्रजनन तकनीक (एआरटी) के तहत नैतिक तौर-तरीकों को अपनाए जाने के संबंध में कहीं अधिक भरोसा पैदा करेगा.

इसके अलावा, आज केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2021 पेश करने वाले हैं. यह विधेयक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1954 और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1958 में और संशोधन करने का प्रयास करता है.

वहीं, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पेश किया जाएगा. यह विधेयक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक जैसी बांध सुरक्षा प्रक्रियाओं को अपनाने में सहायक होगा. इससे बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ नागरिकों, पशु और संपत्तियों की सुरक्षा भी होगी.

विपक्ष की बैठक

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं. खबर है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. जिसमें राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन और आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

वहीं, कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग की है. लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले संसद के दोनों सदनों द्वारा 'कृषि कानून निरसन विधेयक 2021' पारित किया गया. विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

वहीं, राज्यसभा के 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन सांसदों पर संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में अशोभनीय आचरण और सभापति के निर्देशों का उल्लंघन के आरोपों के अलावा संसदीय नियमों की अनदेखी का आरोप है.

15:10 November 30

लोक सभा में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जजों से जुड़ा विधेयक पेश किया गया, कार्यवाही कल तक स्थगित

लोक सभा में व्यवधान के कारण कार्यवाही स्थगित

लोक सभा में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जजों से जुड़ा विधेयक पेश किया गया. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने न्यायाधीशों की सेवा और सैलरी से जुड़े कानून में संशोधन को लेकर विधेयक पेश किया.

इसके बाद कई अन्य पत्र भी लोक सभा के पटल पर रखे गए. विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी रही. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों से शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. इसके बाद भी हंगामा न थमने के कारण सदन की कार्यवाही एक दिसंबर, पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

14:23 November 30

राज्य सभा में आम सहमति बनाने की कोशिश, लोक सभा में हंगामे का दौर जारी

राज्य सभा में कार्यवाही स्थगित

राज्य सभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने और आम सहमति बनाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष गंभीरता से विचार करेंगे. इस सहमति के साथ सदन की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक तक स्थगित कर दी गई.

इसके अलावा लोक सभा में हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

14:11 November 30

दो बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल का बयान

दो बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने सांसदों के अशोभनीय आचरण और उनके निलंबन रद्द न होने पर विपक्ष के रुख को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण निराशाजनक है.

13:01 November 30

राज्य सभा में प्रश्नकाल के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

राज्य सभा में प्रश्नकाल के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

12:03 November 30

सांसदों का अशोभनीय आचरण, संसद की बेअदबी : सभापति नायडू

संसद के मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने वाले सांसदों के व्यवहार को सभापति वेंकैया नायडू ने बेअदबी करार दिया है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सभापति नायडू ने कहा कि सांसदों का व्यवहार संसद की बेअदबी है. संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है. सांसदों के व्यवहार से क्षुब्ध सभापति ने संसद में अभद्रता पर दुख भी जताया.

11:25 November 30

नायडू ने सांसदों का निलंबन वापस लेने का अनुरोध खारिज किया

संसद के उच्च सदन राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.

11:07 November 30

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है. कांग्रेस, डीएमके और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वॉकआउट के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई.

11:05 November 30

सांसदों के निलंबन पर प्रह्लाद जोशी की प्रतिक्रिया

12 सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कल भी हमने उनसे कहा कि आप लोग माफी मांग लीजिए, खेद व्यक्त कीजिए. लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया, साफ इनकार किया. इसलिए मजबूरी में हमें ये फैसला लेना पड़ा. उन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए.

10:20 November 30

एमएसपी की कानूनी गारंटी पर चर्चा की मांग

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी पर चर्चा और किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को सहायता की मांग करते हुए बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया.

10:10 November 30

पोल खुलने की डर से सांसदों का निलंबित किया गया : खड़गे

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों के नेता के साथ आज बैठक है. जिस मुद्दे पर निलंबित किया गया है वो मुद्दा पिछले सत्र का है, शीतकालीन सत्र में इसे उठाकर निलंबन इसलिए किया गया है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा उनकी पोल न खोल दी जाए.

वहीं, विपक्ष द्वारा शीतकालीन सत्र के बहिष्कार किए जाने की खबरों पर लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सत्र को बहिष्कार किए जाने को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. 12 सांसदों के निलंबन को लेकर बैठक है. जो भी निर्णय इस बैठक के बाद लिया जाएगा उसे हम मानेंगे.

08:54 November 30

संसद कार्यवाही LIVE

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज दूसरा दिन है. केंद्र सरकार आज सहायक प्रजनन तकनीक नियमन विधेयक, 2020 लोकसभा में पेश करने की तैयारी में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इसे सदन में पेश करेंगे. यह कानून देश में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी सेवाओं का नियमन करेगा. इसलिए यह कानून बांझ दंपतियों में सहायक प्रजनन तकनीक (एआरटी) के तहत नैतिक तौर-तरीकों को अपनाए जाने के संबंध में कहीं अधिक भरोसा पैदा करेगा.

इसके अलावा, आज केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2021 पेश करने वाले हैं. यह विधेयक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1954 और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1958 में और संशोधन करने का प्रयास करता है.

वहीं, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पेश किया जाएगा. यह विधेयक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक जैसी बांध सुरक्षा प्रक्रियाओं को अपनाने में सहायक होगा. इससे बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ नागरिकों, पशु और संपत्तियों की सुरक्षा भी होगी.

विपक्ष की बैठक

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं. खबर है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. जिसमें राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन और आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

वहीं, कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग की है. लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले संसद के दोनों सदनों द्वारा 'कृषि कानून निरसन विधेयक 2021' पारित किया गया. विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

वहीं, राज्यसभा के 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन सांसदों पर संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में अशोभनीय आचरण और सभापति के निर्देशों का उल्लंघन के आरोपों के अलावा संसदीय नियमों की अनदेखी का आरोप है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.