इस्लामाबाद : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक आदेश न सिर्फ एयरलाइंस के लिए, बल्कि पूरे पाकिस्तान के लिए किरकिरी का विषय बन गया है. दरअसल, एयलाइंस ने अपने केब्रिन क्रू के लिए यूनिफॉर्म के नीचे अंडरगार्मेंट पहनने को अनिवार्य कर दिया. लेकिन इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
इस किरकिरी से बचने के लिए पाकिस्तानी एयरलाइंस ने एक स्पष्टीकरण जारी किया. इसमें बताया गया कि दरअसल, जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है, उससे बचा जा सकता था, इसलिए एयरलाइंस अपने शब्दों को लेकर खेद व्यक्त करता है.
-
The Pakistan International Airline (PIA) has ordered its flight attendants to dress in accordance with Pakistan’s ‘cultural and national morals’ and to wear undergarments, which has sparked public outrage across the country.#DialoguePakistan #PIA #Pakistan #country pic.twitter.com/aexfohe2I8
— Dialogue Pakistan (@DialoguePak) September 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Pakistan International Airline (PIA) has ordered its flight attendants to dress in accordance with Pakistan’s ‘cultural and national morals’ and to wear undergarments, which has sparked public outrage across the country.#DialoguePakistan #PIA #Pakistan #country pic.twitter.com/aexfohe2I8
— Dialogue Pakistan (@DialoguePak) September 29, 2022The Pakistan International Airline (PIA) has ordered its flight attendants to dress in accordance with Pakistan’s ‘cultural and national morals’ and to wear undergarments, which has sparked public outrage across the country.#DialoguePakistan #PIA #Pakistan #country pic.twitter.com/aexfohe2I8
— Dialogue Pakistan (@DialoguePak) September 29, 2022
एयरलाइंस ने अपने आदेश में कहा था कि अनुचित पोशाक पहनने से एयरलाइंस की छवि खराब हो रही है. पीआईए के महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि केबिन क्रू कैजुअल ड्रेस में चले आते हैं, इससे उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर यात्रियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वे असहज महसूस करते हैं.
इसमें आगे कहा गया है कि सभी क्रू अंडरगार्मेंट अवश्य पहनेंगे और उसके ऊपर से वह निर्धारित पोशाक पहनेंगे. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए.
आपको बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पाकिस्तान की सबसे बड़ी कॉमर्शियल हवाई सेवा है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान : न्यायमूर्ति जेबा चौधरी से क्षमायाचना के लिए इमरान पेश हुए अदालत के समक्ष