कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने एक चौंकाने वाले फैसले में टी-20 विश्व कप से एक महीने पहले अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को घोषणा की कि मिस्बाह और वकार ने इस्तीफा दे दिया है. देश के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक तथा अब्दुल रज्जाक फिलहाल अंतरिम कोच होंगे.
यह भी पढ़ें: Team India को बड़ा झटका, कोरोना के चलते बाहर हुए टीम के मुख्य सदस्य
अचानक हुए इस बदलाव को 13 सितंबर को पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा के बोर्ड के नए अध्यक्ष के बनने से जोड़कर देखा जा रहा है.
रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल और एक कमेंटेटर एवं विश्लेषक के रूप में कई बार कहा है कि वह मिस्बाह और वकार को पाकिस्तान टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कोच नहीं मानते हैं.
-
Misbah and Waqar step down from coaching roles
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details ➡️ https://t.co/pFjoYQHsKy pic.twitter.com/Ymm6Gak9Rq
">Misbah and Waqar step down from coaching roles
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2021
More details ➡️ https://t.co/pFjoYQHsKy pic.twitter.com/Ymm6Gak9RqMisbah and Waqar step down from coaching roles
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2021
More details ➡️ https://t.co/pFjoYQHsKy pic.twitter.com/Ymm6Gak9Rq
सोमवार को घोषित विश्व कप टीम की चयन प्रक्रिया में भी रमीज का प्रभाव दिख रहा है, जिसमें उनका झुकाव टी-20 प्रारूप में युवा और सहजता से बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की ओर है.
यह भी पढ़ें: England के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह ICC Monthly Award के लिए चुने गए
मिस्बाह ने यहां जारी बयान में कहा, 'मुझे अपने परिवार से दूर जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में काफी समय बिताना होगा. इसे देखते हुए मैंने इस भूमिका से हटने का फैसला किया है.'
वकार ने कहा, जब मिस्बाह ने उनके साथ अपने फैसले और भविष्य की योजनाओं को साझा किया, तो उनके लिए इस्तीफा देना आसान फैसला था, क्योंकि दोनों ने एक जोड़ी के रूप में काम किया था और अब एक साथ टीम में अपनी भूमिका से हटेंगे.
पीसीबी ने कहा कि सकलैन और रज्जाक न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए अंतरिम कोच के तौर पर टीम प्रबंधन से जुड़ेंगे. मिस्बाह और वकार को सितंबर 2019 में नियुक्त किया गया था और अभी भी उनके अनुबंध में एक-एक साल का कार्यकाल बाकी था.
यह भी पढ़ें: US Open: फ्रेंच ओपन चैंपियन क्रेजकिकोवा ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी. इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम आठ सितंबर को इस्लामाबाद में इकट्ठा होगी.
पीसीबी ने कहा, आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए टीम प्रबंधन की नियुक्ति सही समय पर की जाएगी.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे मिस्बाह ने कहा, 'वेस्टइंडीज सीरीज के बाद जमैका में पृथकवास के दौरान मुझे पिछले 24 महीनों के साथ-साथ आगे के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कार्यक्रम के बारे में सोचना का मौका मिला. मैंने इस भूमिका से हटने का फैसला किया, क्योंकि मुझे अपने परिवार से लंबे समय तक दूर रहना पड़ता और वह भी जैव-सुरक्षित वातावरण में.'
मिस्बाह ने कहा, 'मैं समझता हूं कि टीम से हटने का यह सही समय नहीं हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं आने वाली चुनौतियों के लिए सही सोच रखने में सक्षम रहूंगा.'
यह भी पढ़ें: ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच हो रहे विश्व कप क्वॉलिफायर मैच में बवाल, वजह जान लीजिए...
पूर्व तेज गेंदबाज वकार ने कहा, ' पिछले 16 महीने से जैव-सुरक्षित माहौल में रहने का प्रभाव पड़ा है. यह कुछ ऐसा जिसे हमने अपने खेल के दिनों में कभी अनुभव नहीं किया था. अगले आठ महीने बहुत व्यस्त है.
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा कि पीसीबी मिस्बाह के फैसले को समझता है और उसका सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि दोनों ने टीम के लिए काफी योगदान दिया है.
उन्होंने सकलैन और रज्जाक को लेकर कहा, 'दोनों इस भूमिका के लिए तैयार हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बहुत उत्सुक हैं.
सकलैन पाकिस्तान के राष्ट्रीय उच्च प्रदर्शन केंद्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास के प्रमुख हैं, जबकि रज्जाक की घरेलू टीम ने 2020-21 सत्र में तीन खिताब जीते हैं.