लाहौर : पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख चौधरी परवेज इलाही के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों को लेकर शनिवार को मामला दर्ज किया. उनकी गिरफ्तारी का प्रतिरोध करने पर 25 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लाहौर पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक अभियान शुरू किया, जिसके तहत करीब 500 पुलिसकर्मियों और भ्रष्टाचार रोधी कर्मियों ने भ्रष्टाचार के एक मामले में इलाही को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित उनके आवास पर छापा मारा.
अभियान पांच घंटे से अधिक समय तक चला, जो शनिवार सुबह खत्म हुआ क्योंकि पुलिस इलाही को गिरफ्तार करने में नाकाम रही. वह छापा मारे जाने से पहले घर से भाग गये थे. भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के प्रवक्ता शाहिद कमाल ने कहा कि पुलिस ने अपने कर्मियों पर कथित हमला करने को लेकर इलाही और 50 अन्य के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों के तहत एक मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि इनमें से 25 को गिरफ्तार कर लिया गया.
कमाल के मुताबिक कि भ्रष्टाचार के मामले में इलाही को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई जारी है. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पार्टी प्रमुख के आवास पर मारे गये छापे की सख्त निंदा की है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि परवेज इलाही के आवास पर महिलाओं और परिवार के सदस्यों का सम्मान किये बगैर मारे गये छापे की कड़ी निंदा करता हूं.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू करने से पहले जहूर इलाही रोड को दोनों तरफ से सील कर दिया था. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, शुरुआत में छापेमारी करने वाली टीम ने इलाही से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि इलाही को अदालत से सुरक्षात्मक जमानत मिल गई है. जब लीगल टीम और ACE टीम के बीच बातचीत विफल हो गई, तो ARF ने परिसर में प्रवेश करने का प्रयास किया.
पुलिस ने फाटक तोड़ने का और प्रयास किया लेकिन पथराव के कारण उनका प्रयास विफल रहा. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर घर के अंदर से पेट्रोल और मिट्टी के तेल के साथ पानी मिलाकर पुलिस पर फेंका गया था.
(पीटीआई-भाषा)
पढ़ें : Cable Based Rail Bridge : जम्मू-कश्मीर के रियासी में केबल आधारित रेल पुल का काम पूरा
पढ़ें : Scam in Atal Ahar Yojana: महाराष्ट्र में अटल आहार योजना में 400 करोड़ रुपये का घोटाला!