ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार ने 'एक रैंक एक पेंशन' पर देश के सैनिकों को दिया धोखा: कांग्रेस - सुप्रीम कोर्ट एक रैंक एक पेंशन स्कीम

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार सैनिकों की वीरता के नाम पर वोट बटोरती है, लेकिन जवानों को वन रैंक, वन पेंशन का अधिकार नहीं देती. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने कोश्यारी समिति की अनुशंसा के अनुसार OROP लागू करने की घोषणा की थी. 2015 के मोदी सरकार ने एक आदेश के जरिये OROP को बदल दिया और कहा कि समयपूर्व सेवानिवृत्त होने वालों को OROP नहीं मिलेगा, जबकि सेना में अधिकतर जवान 40 साल की उम्र तक सेवानिवृत्त हो जाते हैं.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 9:49 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने 'वन रैंक-वन पेंशन' (OROP) से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के लाखों के सैनिकों को धोखा दिया है. पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार को संप्रग सरकार के समय तय मापदंडों के मुताबिक ही OROP अविलंब लागू (Congress on One Rank One Pension) करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बलों में वन रैंक-वन पेंशन (OROP) सरकार का एक नीतिगत फैसला है और इसमें कोई संवैधानिक दोष नहीं है.

गौरतलब है कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ ने कहा कि एक रैंक-एक पेंशन का केंद्र का नीतिगत फैसला मनमाना नहीं है और सरकार के नीतिगत मामलों में न्यायालय हस्तक्षेप नहीं करेगा. पीठ ने निर्देश दिया कि OROP के पुनर्निर्धारण की कवायद एक जुलाई, 2019 से की जानी चाहिए और पेंशनभोगियों को बकाया भुगतान तीन महीने में होना चाहिए.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला का पत्रकार सम्मेलन

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार सैनिकों की वीरता के नाम पर वोट बटोरती है, लेकिन जवानों को वन रैंक, वन पेंशन का अधिकार नहीं देती. मोदी सरकार की दलील चलते यह फैसला आया है. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने कोश्यारी समिति की अनुशंसा के अनुसार OROP लागू करने की घोषणा की थी. 2015 के मोदी सरकार ने एक आदेश में जरिये OROP को बदल दिया और कहा कि समयपूर्व सेवानिवृत्त होने वालों को OROP नहीं मिलेगा, जबकि सेना में अधिकतर जवान 40 साल की उम्र तक सेवानिवृत्त हो जाते हैं.

सुरजेवाला ने तथ्य और यूपीए सरकार के कार्यकाल के समय के दस्तावेज सार्वजनिक करते हुए दावा किया कि 17 फरवरी 2014 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट पेश कर अप्रैल 2014 से वन रैंक वन पेंशन देने के निर्णय की घोषणा की थी. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने फरवरी 2014 के ही तत्कालीन रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी द्वारा जारी निर्णय की कॉपी सार्वजनिक कर कहा कि यूपीए सरकार के समय इसे लागू करने के लिए तमाम ऐसी औपचारिकताओं को पूरा करने का काम किया गया. यहां तक कि जब मई 2014 में एनडीए की सरकार आई, तब 10 जुलाई 2014 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अपने बजट भाषण में कहा कि 'वन रैंक, वन पेंशन' लागू किया जाएगा.

सुरजेवाला ने कहा कि अक्टूबर 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर सियाचीन ग्लैशीयर में जवानों के बीच पहुंचे थे, तब भी उन्होंने OROP लागू करने की बात कही थी. लेकिन इन सब के बावजूद वास्तव में कभी 'वन रैंक वन पेंशन' लागू हो नहीं सका. नवंबर 2015 में एक नया आदेश इस बाबत जारी किया गया, जिसके अनुसार 'प्री-मैच्योर' रिटायरमेंट लेने वाले सैनिकों को इस लाभ से वंचित कर दिया गया.

बता दें कि आंकड़ों के अनुसार, 46 प्रतिशत सैनिक प्रीमेच्योर रिटायरमेंट लेते है. कोशियारी कमेटी के मुताबिक, केवल थल सेना के 13 लाख सैनिकों में से केवल 1000 जवान ही 60 साल की रिटायरमेंट आयु तक पहुंचते हैं. ज्यादातर जवान और जूनियर कमीशंड ऑफिसर 40 साल की आयु तक रिटायर हो जाते हैं. सेनाओं में 85 प्रतिशत सैनिक 38 से 40 साल की आयु तक रिटायर हो जाते हैं और 10 प्रतिशत 46 की आयु तक रिटायर हो जाते हैं. ऐसे में ये सभी OROP से वंचित रह जाएंगे.

पढ़ें : वन रैंक वन पेंशन सरकार का नीतिगत निर्णय, कोई संवैधानिक दोष नहीं: न्यायालय

गौरतलब है कि इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर असली 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग की थी. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने इस याचिका के विरोध में दलीलें दी और कहा कि अदालत आर्थिक बोझ पड़ने वाले नीतिगत निर्णय पर निर्देश नहीं दे सकती. 16 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया. ऐसे में 30 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिकों को 'वन रैंक, वन पेंशन' के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यूपीए सरकार OROP को वास्तविक स्वरूप में ही लागू कर रही थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद मोदी सरकार ने इसे रोक दिया.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने 'वन रैंक-वन पेंशन' (OROP) से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के लाखों के सैनिकों को धोखा दिया है. पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार को संप्रग सरकार के समय तय मापदंडों के मुताबिक ही OROP अविलंब लागू (Congress on One Rank One Pension) करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बलों में वन रैंक-वन पेंशन (OROP) सरकार का एक नीतिगत फैसला है और इसमें कोई संवैधानिक दोष नहीं है.

गौरतलब है कि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ ने कहा कि एक रैंक-एक पेंशन का केंद्र का नीतिगत फैसला मनमाना नहीं है और सरकार के नीतिगत मामलों में न्यायालय हस्तक्षेप नहीं करेगा. पीठ ने निर्देश दिया कि OROP के पुनर्निर्धारण की कवायद एक जुलाई, 2019 से की जानी चाहिए और पेंशनभोगियों को बकाया भुगतान तीन महीने में होना चाहिए.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला का पत्रकार सम्मेलन

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार सैनिकों की वीरता के नाम पर वोट बटोरती है, लेकिन जवानों को वन रैंक, वन पेंशन का अधिकार नहीं देती. मोदी सरकार की दलील चलते यह फैसला आया है. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने कोश्यारी समिति की अनुशंसा के अनुसार OROP लागू करने की घोषणा की थी. 2015 के मोदी सरकार ने एक आदेश में जरिये OROP को बदल दिया और कहा कि समयपूर्व सेवानिवृत्त होने वालों को OROP नहीं मिलेगा, जबकि सेना में अधिकतर जवान 40 साल की उम्र तक सेवानिवृत्त हो जाते हैं.

सुरजेवाला ने तथ्य और यूपीए सरकार के कार्यकाल के समय के दस्तावेज सार्वजनिक करते हुए दावा किया कि 17 फरवरी 2014 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट पेश कर अप्रैल 2014 से वन रैंक वन पेंशन देने के निर्णय की घोषणा की थी. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने फरवरी 2014 के ही तत्कालीन रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी द्वारा जारी निर्णय की कॉपी सार्वजनिक कर कहा कि यूपीए सरकार के समय इसे लागू करने के लिए तमाम ऐसी औपचारिकताओं को पूरा करने का काम किया गया. यहां तक कि जब मई 2014 में एनडीए की सरकार आई, तब 10 जुलाई 2014 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अपने बजट भाषण में कहा कि 'वन रैंक, वन पेंशन' लागू किया जाएगा.

सुरजेवाला ने कहा कि अक्टूबर 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर सियाचीन ग्लैशीयर में जवानों के बीच पहुंचे थे, तब भी उन्होंने OROP लागू करने की बात कही थी. लेकिन इन सब के बावजूद वास्तव में कभी 'वन रैंक वन पेंशन' लागू हो नहीं सका. नवंबर 2015 में एक नया आदेश इस बाबत जारी किया गया, जिसके अनुसार 'प्री-मैच्योर' रिटायरमेंट लेने वाले सैनिकों को इस लाभ से वंचित कर दिया गया.

बता दें कि आंकड़ों के अनुसार, 46 प्रतिशत सैनिक प्रीमेच्योर रिटायरमेंट लेते है. कोशियारी कमेटी के मुताबिक, केवल थल सेना के 13 लाख सैनिकों में से केवल 1000 जवान ही 60 साल की रिटायरमेंट आयु तक पहुंचते हैं. ज्यादातर जवान और जूनियर कमीशंड ऑफिसर 40 साल की आयु तक रिटायर हो जाते हैं. सेनाओं में 85 प्रतिशत सैनिक 38 से 40 साल की आयु तक रिटायर हो जाते हैं और 10 प्रतिशत 46 की आयु तक रिटायर हो जाते हैं. ऐसे में ये सभी OROP से वंचित रह जाएंगे.

पढ़ें : वन रैंक वन पेंशन सरकार का नीतिगत निर्णय, कोई संवैधानिक दोष नहीं: न्यायालय

गौरतलब है कि इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर असली 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग की थी. कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने इस याचिका के विरोध में दलीलें दी और कहा कि अदालत आर्थिक बोझ पड़ने वाले नीतिगत निर्णय पर निर्देश नहीं दे सकती. 16 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया. ऐसे में 30 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिकों को 'वन रैंक, वन पेंशन' के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यूपीए सरकार OROP को वास्तविक स्वरूप में ही लागू कर रही थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद मोदी सरकार ने इसे रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.