ETV Bharat / bharat

Omicron in Maharashtra : पूरे महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामले जनवरी में बढ़ सकते हैं : स्वास्थ्य अधिकारी

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा, 'कोरोना वायरस के ओमीक्रोन (Omicron Coronavirus ) स्वरूप का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और महाराष्ट्र में अगले साल जनवरी में इसमें तेजी आने की आशंका (omicron cases across maharashtra may rise in january) है.

Omicron in Maharashtra
Omicron in Maharashtra
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:47 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron in Maharashtra) के मामलों में जनवरी में तेजी आने की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron in Maharashtra) के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है.

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा, 'कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और महाराष्ट्र में अगले साल जनवरी में इसमें तेजी आने की आशंका है. ओमीक्रोन स्वरूप के मामले ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरों में भी मिलेंगे.' व्यास कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्तुति दे रहे थे.

इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से पात्र लोगों को कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक देने में तेजी लाने के लिये कहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि कुल 32 मरीजों में से 25 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव (RTPCR report) आ चुकी है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

विभाग ने बुलेटिन में कहा, 'राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में चार और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. चार मरीजों में से दो उस्मानाबाद के, एक-एक मुंबई का और बुलढाणा का है.' इन सभी के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में लिए गए थे. चार मरीजों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं तथा उनकी उम्र 16 से 67 साल के बीच है. बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक मरीज शारजाह से उस्मानाबाद पहुंचा था और दूसरा मरीज उसका करीबी संपर्क है. तीसरा संक्रमित बुलढाणा से है जो दुबई से हाल में लौटा है. वहीं चौथा मरीज मुंबई का है जिसने आयरलैंड की यात्रा की है. बुलेटिन के मुताबिक, इन सभी मरीजों को अस्पताल में आसोलेट कर दिया गया है. यह भी बताया गया है कि चार में से तीन मरीजों का टीकाकरण हो चुका है जबकि चौथा मरीज टीकाकरण का पात्र नहीं है.

पढ़ेंः कोविड से हुई मौत पर सिर्फ 2% आवेदकों को मुआवजा दे पाई महाराष्ट्र सरकार, SC ने लगाई फटकार

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र में ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron in Maharashtra) के मामलों में जनवरी में तेजी आने की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron in Maharashtra) के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है.

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा, 'कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और महाराष्ट्र में अगले साल जनवरी में इसमें तेजी आने की आशंका है. ओमीक्रोन स्वरूप के मामले ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरों में भी मिलेंगे.' व्यास कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्तुति दे रहे थे.

इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से पात्र लोगों को कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक देने में तेजी लाने के लिये कहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि कुल 32 मरीजों में से 25 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव (RTPCR report) आ चुकी है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

विभाग ने बुलेटिन में कहा, 'राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में चार और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. चार मरीजों में से दो उस्मानाबाद के, एक-एक मुंबई का और बुलढाणा का है.' इन सभी के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में लिए गए थे. चार मरीजों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं तथा उनकी उम्र 16 से 67 साल के बीच है. बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक मरीज शारजाह से उस्मानाबाद पहुंचा था और दूसरा मरीज उसका करीबी संपर्क है. तीसरा संक्रमित बुलढाणा से है जो दुबई से हाल में लौटा है. वहीं चौथा मरीज मुंबई का है जिसने आयरलैंड की यात्रा की है. बुलेटिन के मुताबिक, इन सभी मरीजों को अस्पताल में आसोलेट कर दिया गया है. यह भी बताया गया है कि चार में से तीन मरीजों का टीकाकरण हो चुका है जबकि चौथा मरीज टीकाकरण का पात्र नहीं है.

पढ़ेंः कोविड से हुई मौत पर सिर्फ 2% आवेदकों को मुआवजा दे पाई महाराष्ट्र सरकार, SC ने लगाई फटकार

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.