भुवनेश्वर : ओडिशा में चंद्रग्रहण के दिन खाना खाने को लेकर मंगलवार को यहां भुवनेश्वर और ब्रह्मपुर कस्बे में दो समूहों में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक, खुद को तर्कवादी करार देने वाले लोगों के एक समूह ने भुवनेश्वर में लोहिया अकादमी भवन में सामुदायिक भोज का आयोजन किया जबकि परंपरावादी होने का दावा करने वाले कई लोगों ने इसका विरोध किया.
पुलिस ने बताया कि दूसरे समूह में अधिकांश युवा शामिल थे, जो जबरन लोहिया अकादमी परिसर में घुस गए और तर्कवादियों पर हमला कर दिया. इसके बाद दूसरे समूह ने सामुदायिक भोज में बिरयानी खा रहे लोगों की भी पिटाई की. उन्होंने बताया कि मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने दोनों समूह के 12 लोगों को हिरासत में ले लिया.
इस बीच, ब्रह्मपुर में भी एक समूह द्वारा आयोजित सामुदायिक भोज के दौरान परंपरावादी समूह के लोगों ने कथित तौर पर गाय का गोबर फेंका, जहां मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा था. साथ ही उन्होंने उन पोस्टर को भी फाड़ दिया, जिस पर लिखा था कि ग्रहण या सूर्य ग्रहण के दौरान खाना खाने से कोई नुकसान नहीं होता है.