संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में रामलीला के मंच पर अश्लीलता परोसी गई. धार्मिक मंच पर अश्लीलता का वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. यही वजह है कि लगातार सोशल मीडिया पर रामलीला मंच पर अश्लील डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 10 आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बता दें कि श्री रामलीला कमेटी के मंच पर अश्लील डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो संभल जिले के बहजोई के पुराना बाजार में चल रही रामलीला कमेटी के मंच का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से धार्मिक मंच पर अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां वायरल वीडियो में अर्धनग्न होकर फिल्मी गानों पर जमकर अश्लील डांस किया जा रहा है.
-
धार्मिक मंच पर अश्लील नृत्य जैसा कृत्य करवाने वालो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना बहजोई पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।#UPPolice pic.twitter.com/LXsVBVnrEi
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धार्मिक मंच पर अश्लील नृत्य जैसा कृत्य करवाने वालो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना बहजोई पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।#UPPolice pic.twitter.com/LXsVBVnrEi
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) October 4, 2022धार्मिक मंच पर अश्लील नृत्य जैसा कृत्य करवाने वालो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना बहजोई पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।#UPPolice pic.twitter.com/LXsVBVnrEi
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) October 4, 2022
इसे भी पढ़े-रामलीला मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस, देखें VIDEO
हैरानी की बात यह है कि इन अश्लील गानों पर जहां आयोजक और दर्शक जमकर ठहाके लगा रहे हैं तो वहीं, जिम्मेदार शासन का ध्यान इस ओर कतई नहीं जा रहा. ऐसे में जिस तरह से रामलीला के मंच से अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है, उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से धार्मिक मंच को भी अश्लील मंच बना दिया गया है.
हालांकि, जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है. बहरल सोशल मीडिया पर अश्लील डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल पुलिस ने रामलीला में फूहड़ और अश्लील डांस के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 नामजद आयोजकों तथा 3 डांसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बहजोई थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़े-धार्मिक कार्यक्रम में अश्लील डांस का वीडियो वायरल...