ETV Bharat / bharat

TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां बनीं मां, बेटे को दिया जन्म - नुसरत जहां

तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर..

नुसरत जहां
नुसरत जहां
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 6:19 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां को बुधवार शाम पार्क स्ट्रीट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया. मां तथा बेटा दोनों स्वस्थ हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

फिल्म उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां के दोस्त एवं अभिनेता यश दासगुप्ता भी इस दौरान अस्पताल में मौजूद थे. नुसरत जहां से अलग रह रहे उनके पति निखिल जैन ने कहा, 'हम दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं बच्चे और मां को शुभकामनाएं देता हूं. मैं दुआ करता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो.'

अभिनेत्री नुसरत जहां
अभिनेत्री नुसरत जहां

नुसरत के कथित बॉयफ्रेंड अभिनेता यश दासगुप्ता ने कहा कि दोनों ठीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग नुसरत के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, उनके लिए मां और बच्चा स्वस्थ हैं.

गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, डर से ज्यादा विश्वास. इसके साथ उन्होंने पॉजि़टिविटी और मॉर्निंग वाइब्स हैशटैग लिखे थे. उन्होंने जून में अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें और यहां तक कि अपने दोस्तों द्वारा भेजे गए गर्भावस्था-थीम वाले केक की तस्वीरें भी साझा की थीं.

अभिनेत्री नुसरत जहां
अभिनेत्री नुसरत जहां

नुसरत ने राज चक्रवर्ती की फिल्म 'शोत्रु' से टॉलीवुड में कदम रखा. नुसरत ने साल 2019 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार के रूप में राजनीति में अपना डेब्यू किया था. मई 2019 को नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची. पहले दिन अभिनेत्री ने संसद परिसर के बाहर सांसदों के रूप में अपना पहचान पत्र प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी.

सांसद नुसरत को चुनाव नामांकन के दौरान पश्चिमी परिधानों में अपनी सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर धर्मगुरुओं और देवबंदी उलमा ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताकर इसकी आलोचना की थी. राजनीति में आने के बाद उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं इस पर नुसरत को काफा ट्रोल किया गया और लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि शर्म करो आप सांसद हो.

अभिनेत्री नुसरत जहां
अभिनेत्री नुसरत जहां

संसद में शपथ समारोह के दौरान टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर शपथ ली थी. इस पर देवबंदी उलमाओं ने उनके खिलाफ फतवा तक जारी किया था.

इस साल की शुरुआत में, अभिनेत्री ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने दावा किया था कि 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में उनकी शादी भारतीय कानूनों के तहत मान्य नहीं थी. निखिल ने अपनी ओर से दावा किया था कि नुसरत ने शादी के पंजीकरण के उनके अनुरोध को टाल दिया था.

बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने कहा था कि विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की विवाह नियमन के अनुसार, समारोह अमान्य है. इसके अलावा, चूंकि यह एक अंतरधार्मिक विवाह था, इसलिए इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की आवश्यकता होती है, जो नहीं हुआ. कानून की अदालत के अनुसार, यह शादी नहीं है, बल्कि एक रिश्ता या लिव-इन रिलेशनशिप है. इस प्रकार, तलाक का सवाल ही नहीं उठता. मामला एक अदालत के समक्ष लंबित पड़ा हुआ है.

बरहाल, इस समय अभिनेत्री के दासगुप्ता को डेट करने की अफवाह है.

यह भी पढ़ें- नुसरत जहां का पति निखिल पर आरोप, बैंक खातों से निकाले पैसे

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने बृहस्पतिवार दोपहर शहर के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां को बुधवार शाम पार्क स्ट्रीट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया. मां तथा बेटा दोनों स्वस्थ हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

फिल्म उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि नुसरत जहां के दोस्त एवं अभिनेता यश दासगुप्ता भी इस दौरान अस्पताल में मौजूद थे. नुसरत जहां से अलग रह रहे उनके पति निखिल जैन ने कहा, 'हम दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं बच्चे और मां को शुभकामनाएं देता हूं. मैं दुआ करता हूं कि बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो.'

अभिनेत्री नुसरत जहां
अभिनेत्री नुसरत जहां

नुसरत के कथित बॉयफ्रेंड अभिनेता यश दासगुप्ता ने कहा कि दोनों ठीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग नुसरत के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, उनके लिए मां और बच्चा स्वस्थ हैं.

गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, डर से ज्यादा विश्वास. इसके साथ उन्होंने पॉजि़टिविटी और मॉर्निंग वाइब्स हैशटैग लिखे थे. उन्होंने जून में अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें और यहां तक कि अपने दोस्तों द्वारा भेजे गए गर्भावस्था-थीम वाले केक की तस्वीरें भी साझा की थीं.

अभिनेत्री नुसरत जहां
अभिनेत्री नुसरत जहां

नुसरत ने राज चक्रवर्ती की फिल्म 'शोत्रु' से टॉलीवुड में कदम रखा. नुसरत ने साल 2019 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्‍मीदवार के रूप में राजनीति में अपना डेब्यू किया था. मई 2019 को नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची. पहले दिन अभिनेत्री ने संसद परिसर के बाहर सांसदों के रूप में अपना पहचान पत्र प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी.

सांसद नुसरत को चुनाव नामांकन के दौरान पश्चिमी परिधानों में अपनी सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर धर्मगुरुओं और देवबंदी उलमा ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताकर इसकी आलोचना की थी. राजनीति में आने के बाद उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं इस पर नुसरत को काफा ट्रोल किया गया और लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि शर्म करो आप सांसद हो.

अभिनेत्री नुसरत जहां
अभिनेत्री नुसरत जहां

संसद में शपथ समारोह के दौरान टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर शपथ ली थी. इस पर देवबंदी उलमाओं ने उनके खिलाफ फतवा तक जारी किया था.

इस साल की शुरुआत में, अभिनेत्री ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने दावा किया था कि 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में उनकी शादी भारतीय कानूनों के तहत मान्य नहीं थी. निखिल ने अपनी ओर से दावा किया था कि नुसरत ने शादी के पंजीकरण के उनके अनुरोध को टाल दिया था.

बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने कहा था कि विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की विवाह नियमन के अनुसार, समारोह अमान्य है. इसके अलावा, चूंकि यह एक अंतरधार्मिक विवाह था, इसलिए इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की आवश्यकता होती है, जो नहीं हुआ. कानून की अदालत के अनुसार, यह शादी नहीं है, बल्कि एक रिश्ता या लिव-इन रिलेशनशिप है. इस प्रकार, तलाक का सवाल ही नहीं उठता. मामला एक अदालत के समक्ष लंबित पड़ा हुआ है.

बरहाल, इस समय अभिनेत्री के दासगुप्ता को डेट करने की अफवाह है.

यह भी पढ़ें- नुसरत जहां का पति निखिल पर आरोप, बैंक खातों से निकाले पैसे

Last Updated : Aug 26, 2021, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.