ठीक 2:30 बजे बटन दबाते ही 9 सेकेंड में डेटोनेटर एक्टिव हो गये और पूरी बिल्डिंग गिर गई.
Twin Towers Demolition चंद सेकेंड में गिरी भ्रष्टाचार की इमारत - सुप्रीम कोर्ट अवैध ढांचा
14:25 August 28
9 सेकेंड के अंदर हुए दो धमाके, 14 सेकेंड में ध्वस्त हो गई भ्रष्टाचार की इमारत
14:16 August 28
धमाके के साथ तीन रिक्टर स्केल के भूकंप के बराबर का झटका हो सकता है महसूस
थोड़ी देर में ट्विन टावर धड़ाम हो जाएंगे. काउंटडाउन शुरू हो गया है. सायरन बजने लगा है. पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर हकीकत जांची ली है. फरीदाबाद पुल पर गांव वालों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. एक्सप्रेस वे पर खड़ी भीड़ को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने हटा दिया है.
14:10 August 28
18 मिनट बाद होंगे धमाके, 31 अगस्त तक होगी वायु प्रदूषण की निगरानी
यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ट्विन टावर के आसपास छह से अधिक अस्थायी मशीनों को लगाया है. इनकी मदद से टीम 31 अगस्त तक वायु प्रदूषण पर निगरानी रखेगी. रोजाना दस बजे वायु प्रदूषण के आंकड़े जारी किए जाएंगे. साथ ही, अन्य मशीनों से भी वायु गुणवत्ता सूचकांक देखा जाएगा. अफसरों ने बताया कि करीब 15 मिनट में धूल हटने की संभावना है.
13:54 August 28
एनडीआरएफ की टीम अंतिम चरण की तैयारी में
ट्विन टावरों के विध्वंस शुरू होने से पहले एनडीआरएफ की टीम अपने अंतिम चरण की तैयारी कर रही है. कैनाइन वॉरियर्स को भी लाया गया है.
13:43 August 28
30 मिनट में बज उठेगा सायरन, ब्लास्ट होने तक बजता रहेगा
दोपहर 2:15 बजे से ब्लास्ट से पहले सायरन बजेगा. यह ब्लास्ट के बाद बंद होगा. ट्विन टावर के पास अब किसी को जाने की परमिशन नहीं है.
13:31 August 28
सुपरटेक ने बयान में प्राधिकरण पर मढ़ा दोष
ट्विन टावर गिराए जाने से कुछ समय पहले सुपरटेक का बयान आया है. बयान में कहा गया है कि प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद हमने टावर का निर्माण किया था. हालांकि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर निर्माण को संतोषजनक नहीं पाया है और दोनों टावरों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए. हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं और उसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने एक विश्व प्रसिद्ध कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को ध्वस्त करने का काम सौंपा है, जिनके पास ऊंची इमारतों को सुरक्षित रूप से गिराने में विशेषज्ञता है. हमने करीब 70000 से अधिक लोगों फ्लैट्स तैयार करके दे दिए हैं. बाकि लोगों को भी निर्धारित समय में दे दिए जाएंगे.
13:27 August 28
दो सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति काटी गई
नोएडा ट्विन टावरों को गिराने से पहले आसपास की सोसायटियों में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति काट दी गई है. सुरक्षित विध्वंस के लिए ट्विन टावर के नजदीक हवन पूजन किया गया.
13:20 August 28
ट्विन टावरों के नीचे लगाए गए टायर
ट्विन टावरों के नीचे टायर लगाए गए हैं ताकि वाइब्रेशन को कम किया जा सके. वहीं, ऑपरेटर ने स्मॉग गन की तकनीकी जांच की. करीब 5 मिनट तक चलाकर की देखी भी. छिड़काव के लिए शोधित जल के टैंकर भी तैयार हैं.
12:59 August 28
जानें नोएडा सीपी आलोक कुमार ने क्या कहा?
नोएडा सीपी आलोक कुमार ने कहा कि विध्वंस के लिए सब कुछ पूरी तरह से तैयार है, हम उलटी गिनती की ओर बढ़ रहे हैं. आलोक कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया. नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह मौके पर जाकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. इससे पहले वह बुधवार को भी टि्वन टावर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था. कमिश्नर ने टावर ढहाने का काम कर रही एडिफिस एजेंसी के इंजीनियरों से कुछ एक बिंदुओं पर जानकारी ली.
12:53 August 28
9 सेकेंड में डेटोनेटर हो जाएंगे एक्टिव
बटन दबाते ही 9 सेकेंड में डेटोनेटर एक्टिव हो जाएंगे और पूरी बिल्डिंग गिर जाएगी. ब्लास्टर की टीम इलाके से लगभग 50-70 मीटर दूर रहेगी. ब्लास्टिंग एरिया को लोहे की जाली की 4 परतों और कंबल की 2 परतों से ढक दिया गया है. इससे आसपास की इमारतों में मलबा नहीं उड़ेगा, हालांकि, धूल उड़ सकती है.
12:42 August 28
लोगों पर निगरानी के लिए पुलिस ने लगाया आठ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा
टावर के 400 मीटर परिधी में कोई भी व्यक्ति न रहे इसपर नजर रखने के लिए आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया है. यह सब कुछ अस्थायी कमांड सेंटर से किया जा रहा है.
12:34 August 28
अब दो घंटे से भी कम समय में होंगे दो धमाके
बिल्डिंग गिराने का काम एडिफाइस कंपनी को सौंपा गया है. कंपनी के भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता तय समय 2:30 बजे पर डेटोनेटर का बटन दबाएंगे और पूरी इमारत सिलसिलेवार धमाकों के चलते 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएगी.
12:29 August 28
टावर को गिराने में करीब 17.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे
दोनों टावर को गिराने में करीब 17.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह खर्च भी बिल्डर से ही वसूला जाएगा. दोनों टावर्स के निर्माण में बिल्डर ने लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जिसकी वेल्युएशन बढ़कर 800 करोड़ हो चुकी है.
12:16 August 28
टावर के ध्वस्त होने से काफी खुश हैंः ट्विन टावर्स मामले के याचिकाकर्ता
हमने 2012 में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. 10 साल की इस लड़ाई को जीतकर हम बहुत खुश हैं. इस टावर के ध्वस्त होने के फायदे 3 महीने में दिखाई देंगे. - UBS तेवतिया, RWA अध्यक्ष, एमराल्ड कोर्ट और ट्विन टावर्स मामले के याचिकाकर्ता.
12:06 August 28
धूल का गुबार रोकने के लिए वॉटर फॉगिंग मशीन लगाया गया
धूल का गुबार रोकने के लिए वॉटर फॉगिंग मशीन लगाया गया - ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से पहले वाटर फॉगिंग मशीन का ट्रायल पूरा कर लिया गया और इसे लगा दिया गया है. ये मशीन नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगाई गई है. दरअसल, ध्वस्तीकरण के बाद धूल का गुबार उठेगा और इसे वाटर फॉगिंग मशीन के जरिए ही दबाया जाएगा.
11:52 August 28
महज नौ से. में गिर जाएगी पूरी इमारत
टावर के निकट NDRF की टीम और पुलिस बल के कई जवान पहुंचे. सुपरटेक ट्विन टावर्स के निकट 560 पुलिसकर्मी, रिजर्व पुलिस बल के 100 जवान और चार क्विक रिस्पांस की टीम पहुंच चुकी है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दोपहर 2.15 बजे से 2.45 बजे तक रहेगा बंद.
ट्विन टावर को ध्वस्त करने से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक बंद रहेगा. शहर ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन रहेगा. टावर के नजदीक रहनेवाले 5000 लोगों को हटाया गया.
ट्विन टावर के पास दो हाउसिंग सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी में रहने वाले करीब 5,000 लोगों को निकालने का काम पूरा हो गया है. पुलिस के मुताबिक, यह काम सुबह सात बजे पूरी होनी थी लेकिन इसमें देरी हुई.
प्रदूषण के स्तर को जांचने के लिए लगाई गई मशीन. ट्विन टावर को जमींदोज करने के बाद धूल का गुबार 300 मीटर ऊपर और तीन किमी क्षेत्रफल के दायरे में फैलेगा. प्रदूषण के स्तर को जांचने के लिए मौके पर एक मशीन लगाई गई है.
14:25 August 28
9 सेकेंड के अंदर हुए दो धमाके, 14 सेकेंड में ध्वस्त हो गई भ्रष्टाचार की इमारत
ठीक 2:30 बजे बटन दबाते ही 9 सेकेंड में डेटोनेटर एक्टिव हो गये और पूरी बिल्डिंग गिर गई.
14:16 August 28
धमाके के साथ तीन रिक्टर स्केल के भूकंप के बराबर का झटका हो सकता है महसूस
थोड़ी देर में ट्विन टावर धड़ाम हो जाएंगे. काउंटडाउन शुरू हो गया है. सायरन बजने लगा है. पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर हकीकत जांची ली है. फरीदाबाद पुल पर गांव वालों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. एक्सप्रेस वे पर खड़ी भीड़ को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने हटा दिया है.
14:10 August 28
18 मिनट बाद होंगे धमाके, 31 अगस्त तक होगी वायु प्रदूषण की निगरानी
यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ट्विन टावर के आसपास छह से अधिक अस्थायी मशीनों को लगाया है. इनकी मदद से टीम 31 अगस्त तक वायु प्रदूषण पर निगरानी रखेगी. रोजाना दस बजे वायु प्रदूषण के आंकड़े जारी किए जाएंगे. साथ ही, अन्य मशीनों से भी वायु गुणवत्ता सूचकांक देखा जाएगा. अफसरों ने बताया कि करीब 15 मिनट में धूल हटने की संभावना है.
13:54 August 28
एनडीआरएफ की टीम अंतिम चरण की तैयारी में
ट्विन टावरों के विध्वंस शुरू होने से पहले एनडीआरएफ की टीम अपने अंतिम चरण की तैयारी कर रही है. कैनाइन वॉरियर्स को भी लाया गया है.
13:43 August 28
30 मिनट में बज उठेगा सायरन, ब्लास्ट होने तक बजता रहेगा
दोपहर 2:15 बजे से ब्लास्ट से पहले सायरन बजेगा. यह ब्लास्ट के बाद बंद होगा. ट्विन टावर के पास अब किसी को जाने की परमिशन नहीं है.
13:31 August 28
सुपरटेक ने बयान में प्राधिकरण पर मढ़ा दोष
ट्विन टावर गिराए जाने से कुछ समय पहले सुपरटेक का बयान आया है. बयान में कहा गया है कि प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद हमने टावर का निर्माण किया था. हालांकि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर निर्माण को संतोषजनक नहीं पाया है और दोनों टावरों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए. हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं और उसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने एक विश्व प्रसिद्ध कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को ध्वस्त करने का काम सौंपा है, जिनके पास ऊंची इमारतों को सुरक्षित रूप से गिराने में विशेषज्ञता है. हमने करीब 70000 से अधिक लोगों फ्लैट्स तैयार करके दे दिए हैं. बाकि लोगों को भी निर्धारित समय में दे दिए जाएंगे.
13:27 August 28
दो सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति काटी गई
नोएडा ट्विन टावरों को गिराने से पहले आसपास की सोसायटियों में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति काट दी गई है. सुरक्षित विध्वंस के लिए ट्विन टावर के नजदीक हवन पूजन किया गया.
13:20 August 28
ट्विन टावरों के नीचे लगाए गए टायर
ट्विन टावरों के नीचे टायर लगाए गए हैं ताकि वाइब्रेशन को कम किया जा सके. वहीं, ऑपरेटर ने स्मॉग गन की तकनीकी जांच की. करीब 5 मिनट तक चलाकर की देखी भी. छिड़काव के लिए शोधित जल के टैंकर भी तैयार हैं.
12:59 August 28
जानें नोएडा सीपी आलोक कुमार ने क्या कहा?
नोएडा सीपी आलोक कुमार ने कहा कि विध्वंस के लिए सब कुछ पूरी तरह से तैयार है, हम उलटी गिनती की ओर बढ़ रहे हैं. आलोक कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया. नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह मौके पर जाकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. इससे पहले वह बुधवार को भी टि्वन टावर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था. कमिश्नर ने टावर ढहाने का काम कर रही एडिफिस एजेंसी के इंजीनियरों से कुछ एक बिंदुओं पर जानकारी ली.
12:53 August 28
9 सेकेंड में डेटोनेटर हो जाएंगे एक्टिव
बटन दबाते ही 9 सेकेंड में डेटोनेटर एक्टिव हो जाएंगे और पूरी बिल्डिंग गिर जाएगी. ब्लास्टर की टीम इलाके से लगभग 50-70 मीटर दूर रहेगी. ब्लास्टिंग एरिया को लोहे की जाली की 4 परतों और कंबल की 2 परतों से ढक दिया गया है. इससे आसपास की इमारतों में मलबा नहीं उड़ेगा, हालांकि, धूल उड़ सकती है.
12:42 August 28
लोगों पर निगरानी के लिए पुलिस ने लगाया आठ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा
टावर के 400 मीटर परिधी में कोई भी व्यक्ति न रहे इसपर नजर रखने के लिए आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया है. यह सब कुछ अस्थायी कमांड सेंटर से किया जा रहा है.
12:34 August 28
अब दो घंटे से भी कम समय में होंगे दो धमाके
बिल्डिंग गिराने का काम एडिफाइस कंपनी को सौंपा गया है. कंपनी के भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता तय समय 2:30 बजे पर डेटोनेटर का बटन दबाएंगे और पूरी इमारत सिलसिलेवार धमाकों के चलते 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएगी.
12:29 August 28
टावर को गिराने में करीब 17.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे
दोनों टावर को गिराने में करीब 17.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह खर्च भी बिल्डर से ही वसूला जाएगा. दोनों टावर्स के निर्माण में बिल्डर ने लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जिसकी वेल्युएशन बढ़कर 800 करोड़ हो चुकी है.
12:16 August 28
टावर के ध्वस्त होने से काफी खुश हैंः ट्विन टावर्स मामले के याचिकाकर्ता
हमने 2012 में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. 10 साल की इस लड़ाई को जीतकर हम बहुत खुश हैं. इस टावर के ध्वस्त होने के फायदे 3 महीने में दिखाई देंगे. - UBS तेवतिया, RWA अध्यक्ष, एमराल्ड कोर्ट और ट्विन टावर्स मामले के याचिकाकर्ता.
12:06 August 28
धूल का गुबार रोकने के लिए वॉटर फॉगिंग मशीन लगाया गया
धूल का गुबार रोकने के लिए वॉटर फॉगिंग मशीन लगाया गया - ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से पहले वाटर फॉगिंग मशीन का ट्रायल पूरा कर लिया गया और इसे लगा दिया गया है. ये मशीन नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगाई गई है. दरअसल, ध्वस्तीकरण के बाद धूल का गुबार उठेगा और इसे वाटर फॉगिंग मशीन के जरिए ही दबाया जाएगा.
11:52 August 28
महज नौ से. में गिर जाएगी पूरी इमारत
टावर के निकट NDRF की टीम और पुलिस बल के कई जवान पहुंचे. सुपरटेक ट्विन टावर्स के निकट 560 पुलिसकर्मी, रिजर्व पुलिस बल के 100 जवान और चार क्विक रिस्पांस की टीम पहुंच चुकी है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दोपहर 2.15 बजे से 2.45 बजे तक रहेगा बंद.
ट्विन टावर को ध्वस्त करने से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक बंद रहेगा. शहर ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन रहेगा. टावर के नजदीक रहनेवाले 5000 लोगों को हटाया गया.
ट्विन टावर के पास दो हाउसिंग सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी में रहने वाले करीब 5,000 लोगों को निकालने का काम पूरा हो गया है. पुलिस के मुताबिक, यह काम सुबह सात बजे पूरी होनी थी लेकिन इसमें देरी हुई.
प्रदूषण के स्तर को जांचने के लिए लगाई गई मशीन. ट्विन टावर को जमींदोज करने के बाद धूल का गुबार 300 मीटर ऊपर और तीन किमी क्षेत्रफल के दायरे में फैलेगा. प्रदूषण के स्तर को जांचने के लिए मौके पर एक मशीन लगाई गई है.