बेंगलुरु : कर्नाटक में आज ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron cases in Karnataka) के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल मामले 31 हो गए हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
राज्य की राजधानी बेंगलुरु में एक परिवार के चार सदस्य ओमीक्रोन से संक्रमित मिले है. मैसूर में नौ साल की लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मैसूर जिले में नौ साल की लड़की कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई है. यह जिले में ओमीक्रोन का पहला मामला है. हालांकि, लड़की में कोई लक्षण नहीं थे. बच्ची को पृथकवास में रखा गया है. लड़की के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
अधिकारी के मुताबिक, ओमीक्रोन संक्रमित लड़की की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं है.