नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में COVID19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में कल (27 दिसंबर) से रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा.
दिल्ली में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के मामलों ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. बीते 24 घंटे में 290 नए मामले और संक्रमण 0.55 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. बता दें कि 10 जून के बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस और 4 जून के बाद पॉजिटिविटी दर सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. जिसमें 10 जून को 305 के और 4 जून को पॉजिटिविटी दर 0.67 फीसदी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के एक विद्यालय में कोविड-19 के मामले बढ़कर 51 हुए
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1,103 पहुंच गई है. यह आंकड़ा 1 जुलाई के बाद सबसे अधिक है 1 जुलाई को 1357 सक्रिय मरीज थे.
अब होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 583 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 52,947 टेस्ट हुए हैं. जिसमें 50,059 आरटीपीसीआर और 2,888 एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 279 पहुंच गई है.