नेल्लोर : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक युवक को सांप के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. सेल्फी लेने के दौरान सांप के काट लेने से उसकी मौत हो गई. इस संबंध में बताया जाता है कि सांप के साथ स्टंट करने की कोशिश में 24 वर्षीय युवक जगदीश को सांप ने डस लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना कैमरे में कैद हो गई है. नेल्लोर जिले मंगलमपडु में जगदीश ने एक सपेरे को वहां आते देखा. कुछ देर तक सांपों से खेलते देखने के बाद उसने सेल्फी लेने का फैसला किया. उसने सपेरे से वही बात कही और सांप को अपने हाथ में ले लिया. इस दौरान युवक ने अपने गले में एक सांप को पहना और भगवान शिव की तरह तस्वीर खिंचवाई. यहां तक तो ठीक रहा, लेकिन फोटो खिंचवाने के बाद जाते समय सांप ने युवक को काट लिया. फलस्वरूप युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर एंटीवेनम की कमी की वजह से उसकी जान चली गई.
इससे पहले आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के क्रुथिवेनु मंडल में सांप को बचाने वाले 48 वर्षीय मंदिर के पुजारी की मौत हो गई थी. दशहरा मनाने हैदराबाद सेअपने गांव आये कोंडूरी नागबाबू शास्त्री को एक कोबरा ने उसे समय डस लिया जब वे उसे सुरक्षित स्थानी पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. ये कला उन्हें 30 साल पहले अपने पिता से पुरोहिती विरासत में मिली और यही उनकी मौत की वजह बनी. सांपों को पकड़ना उनका शौक था और लोगों के बुलाने पर वह जल्दी ही मौके पर पहुंच जाते थे. सांपों को पकड़ने के बाद वे उन्हें मानव बस्तियों से दूर वन क्षेत्रों या बंजर भूमि में छोड़ देते थे. कुछ लोगों ने उनसे एक कोबरा पकड़ने में मदद मांगी जो पीठलवा गांव में झींगा के लिए भोजन रखने के लिए बनाए गए एक शेड में घुस गया था.
उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान सांप ने उन्हें हाथ में दो बार डस लिया. डॉक्टर के पास जाने के बजाय उन्होंने कुछ जड़ी-बूटियों का लेप काटने वाली जगह पर लगाया और गांव के बाहरी इलाके में सांप को छोड़ने के लिए चले गए. जहर फैलते ही हालत बिगड़ने लगी. नागाबाबू के परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत एक कार में मछलीपट्टनम के एक निजी अस्पताल में ले गए. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - ओडिशा: सांप को लाकर सर्पदंश का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा व्यक्ति