ETV Bharat / bharat

Mumbai: NCP अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की मिली धमकी - व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी

मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है. उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने इसे राजनीति से जोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री और राज्य के गृह मंत्री पर निशाना साधा है.

NCP President Sharad Pawar received threats
NCP अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की मिली धमकियां
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:10 PM IST

मुंबई : राकांपा प्रमुख शरद पवार को धमकी मिलने की खबर है. यह धमकी किसने दी इसका पता नहीं चल सका. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. वहीं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस घटना की जानकारी देते हुए इसे राजनीति से जोड़ दिया है. उन्होंने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है. सुप्रिया सुले ने सीधे-सीधे केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा है.

  • #WATCH | Mumbai | "I received a message on WhatsApp for Pawar Sahab. He has been threatened through a website. So, I have come to the Police demanding justice. I urge Maharashtra Home Minister and Union Home Minister. Such actions are low-level politics and this should stop..,"… pic.twitter.com/C7zwuJlzQq

    — ANI (@ANI) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकांपा सांसद और राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कहा, 'मुझे पवार साहब के लिए व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला. उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है. इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आया हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करता हूं. इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और इसे बंद करना चाहिए.'

सांसद सुप्रिया सुले ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की है. सांसद सुले ने कहा कि अगर कुछ होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार को मिली धमकी पर गृह विभाग को संज्ञान लेना चाहिए. हमें न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने खुफिया तंत्र की विफलता की आलोचना की. सुप्रिया सुले के इन बयानों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.

ये भी पढ़ें- औरंगजेब व टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर हिंसा पर पवार ने कहा- यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं

इससे पहले दिसंबर में शरद पवार को कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि वह शरद पवार से काफी नाखुश था. पुणे में उसकी पत्नी के एक एनसीपी कार्यकर्ता के साथ भाग गई जिसके बाद शरद पवार ने इस मामले हस्तक्षेप नहीं किया. इससे वह काफी नाराज था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया था. हमने मामले में पुलिस ने रिकॉर्ड कॉल डेटा की मदद से आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने फोन कर पवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

मुंबई : राकांपा प्रमुख शरद पवार को धमकी मिलने की खबर है. यह धमकी किसने दी इसका पता नहीं चल सका. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. वहीं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस घटना की जानकारी देते हुए इसे राजनीति से जोड़ दिया है. उन्होंने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है. सुप्रिया सुले ने सीधे-सीधे केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा है.

  • #WATCH | Mumbai | "I received a message on WhatsApp for Pawar Sahab. He has been threatened through a website. So, I have come to the Police demanding justice. I urge Maharashtra Home Minister and Union Home Minister. Such actions are low-level politics and this should stop..,"… pic.twitter.com/C7zwuJlzQq

    — ANI (@ANI) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकांपा सांसद और राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कहा, 'मुझे पवार साहब के लिए व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला. उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है. इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आया हूं. मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करता हूं. इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं और इसे बंद करना चाहिए.'

सांसद सुप्रिया सुले ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की है. सांसद सुले ने कहा कि अगर कुछ होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार को मिली धमकी पर गृह विभाग को संज्ञान लेना चाहिए. हमें न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने खुफिया तंत्र की विफलता की आलोचना की. सुप्रिया सुले के इन बयानों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.

ये भी पढ़ें- औरंगजेब व टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर हिंसा पर पवार ने कहा- यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं

इससे पहले दिसंबर में शरद पवार को कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि वह शरद पवार से काफी नाखुश था. पुणे में उसकी पत्नी के एक एनसीपी कार्यकर्ता के साथ भाग गई जिसके बाद शरद पवार ने इस मामले हस्तक्षेप नहीं किया. इससे वह काफी नाराज था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया था. हमने मामले में पुलिस ने रिकॉर्ड कॉल डेटा की मदद से आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने फोन कर पवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

Last Updated : Jun 9, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.