मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में रविवार की सुबह बिटोरो (कंडों-उपलों का ढेर) में एक युवक का शव जलता देख गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाकर अधजले शव को बाहर निकाला. शव की शिनाख्त गांव के युवक के रूप में हुई, जो दो दिन से लापता था.
ग्रामीणों में चर्चा है कि अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को बिटोरे में डालकर जला दिया गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले जांच के बाद ही हत्या की सही वजह का पता चल पाएगा. अभी तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.
खतौली थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में दो दिन से लापता कुलदीप चौहान उर्फ दीपक पुत्र सुभाष निवासी तीतरवाड़ा का रविवार को जलता हुआ शव बिटोरे में मिला, जिसको देखकर गांव वालों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों के साथ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिटोरे से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लेकिन, इसी बीच ग्रामीण और परिवार वाले हंगामा करने लगे. पुलिस ने ग्रामीणों को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत किया.
बता दें कि युवक दो दिन पहले अचानक गायब हो गया था, जिसकी सूचना उसकी मां ने खतौली थाने में 10 मार्च को दर्ज कराई थी. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को बिटोरे में रखकर जलाया है. वहीं चर्चा इस बात की भी है कि कुलदीप की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. लेकिन, सीओ डॉ. रविशंकर त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है. शव उसके घर के पास ही मिला. युवक अपने मामा के यहां पर रह रहा था. जांच के बाद ही मौत वजह सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़ेंः Murder Of Father: पैसों के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार