ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय की 7 करोड़ 17 लाख की संपत्ति कुर्क - मुख्तार के शूटर की संपत्ति कुर्क

मुख्तार अंसारी के खास शूटर पर पुलिस ने गाजीपुर में बड़ी कार्रवाई की है. शूटर अंगद राय फिलहाल बिहार की जेल में बंद है. पूर्व विधायक मुख्तार और अफजाल के खास लोगों की सूची तैयार की गई थी.

मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय की संपत्ति कुर्क कर ली गई.
मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय की संपत्ति कुर्क कर ली गई.
author img

By

Published : May 9, 2023, 6:46 PM IST

मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय की संपत्ति कुर्क कर ली गई.

गाजीपुर : योगी सरकार के ऑपरेशन माफिया जमींदोज के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी के खास शूटर पर बड़ी कार्रवाई की गई. जिले के भवारकोल इलाके के शेरपुर गांव में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय की 7 करोड़ 17 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सदस्य अंगद राय पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुनादी करने के बाद पुलिस ने अंगद राय की दो प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया. गाजीपुर और वाराणसी में अंगद राय ने जरायम की दुनिया से अर्जित धन से संपत्तियों को खरीदा था. इसकी रिपोर्ट के आधार पर राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस की एक विशेष टीम तैयार की गई थी.

मंगलवार को नवलपुरा के जगजीवनपुर स्थित 650 वर्ग मीटर के कामर्शियल प्लॉट और उस पर निर्मित आवासीय बिल्डिंग को मुनादी करने के साथ ही भांवरकोल पुलिस ने कुर्क कर लिया. इसके साथ ही शेरपुर खुर्द स्थित अंगद के पैतृक गांव में बने घर को भी कुर्क किया गया.

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को कुर्क की गई दोनों संपत्तियों की कुल कीमत 7 करोड़ 17 लाख 4460 रुपये आंकी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे भी कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी. कुर्की की कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. कुर्क की गई संपत्तियों को पुलिस ने सील कर दिया है. मुनादी कर लोगों को यह भी सूचित किया कि जो भी इन कुर्क की गई संपत्तियों में घुसपैठ की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.

मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत, सीओ हितेंद्र कृष्ण, तहसीलदार बिजय प्रताप सिंह, प्रभारी इंस्पेक्टर मुहम्मदाबाद घनानंद त्रिपाठी, करीमुदीनपुर प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव, एसआई ओंमकार तिवारी आदि थे.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से जिला कारागार में पुलिस ने की पूछताछ

मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय की संपत्ति कुर्क कर ली गई.

गाजीपुर : योगी सरकार के ऑपरेशन माफिया जमींदोज के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी के खास शूटर पर बड़ी कार्रवाई की गई. जिले के भवारकोल इलाके के शेरपुर गांव में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खास शूटर अंगद राय की 7 करोड़ 17 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सदस्य अंगद राय पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुनादी करने के बाद पुलिस ने अंगद राय की दो प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया. गाजीपुर और वाराणसी में अंगद राय ने जरायम की दुनिया से अर्जित धन से संपत्तियों को खरीदा था. इसकी रिपोर्ट के आधार पर राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस की एक विशेष टीम तैयार की गई थी.

मंगलवार को नवलपुरा के जगजीवनपुर स्थित 650 वर्ग मीटर के कामर्शियल प्लॉट और उस पर निर्मित आवासीय बिल्डिंग को मुनादी करने के साथ ही भांवरकोल पुलिस ने कुर्क कर लिया. इसके साथ ही शेरपुर खुर्द स्थित अंगद के पैतृक गांव में बने घर को भी कुर्क किया गया.

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को कुर्क की गई दोनों संपत्तियों की कुल कीमत 7 करोड़ 17 लाख 4460 रुपये आंकी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे भी कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी. कुर्की की कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. कुर्क की गई संपत्तियों को पुलिस ने सील कर दिया है. मुनादी कर लोगों को यह भी सूचित किया कि जो भी इन कुर्क की गई संपत्तियों में घुसपैठ की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.

मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत, सीओ हितेंद्र कृष्ण, तहसीलदार बिजय प्रताप सिंह, प्रभारी इंस्पेक्टर मुहम्मदाबाद घनानंद त्रिपाठी, करीमुदीनपुर प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव, एसआई ओंमकार तिवारी आदि थे.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से जिला कारागार में पुलिस ने की पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.