वाराणसी : जिले में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि वह झूठ के चैंपियन हैं, साजिशों के मास्टर हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया को लेकर कहा कि वह इंसानों को तो धोखा दे दिए लेकिन भगवान को धोखा नहीं दे पाए. अब उनके ऊपर कार्रवाई चल रही है.
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनीष सिसोदिया को जेल में जान का खतरा है. जब दिल्ली की सारी जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती है, उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं. उनकी सरकार के नियंत्रण में ही जेल है, उन्ही के पार्टी के इतने बड़े व्यक्ति भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं तो उनकी जान को खतरा कैसे हो सकता है. उन्होंने माहौल बनाया है कि भारतीय जनता पार्टी मनीष सिसोदिया को जेल में मरवाना चाहती है.
सांसद ने कहा कि ये तो बड़ी साजिश है. मैं अरविंद केजरीवाल को जानता हूं. वह झूठ के चैंपियन हैं. साजिशों के मास्टर हैं. मनीष सिसोदिया के पास अरविंद केजरीवाल के बहुत सारे राज हैं. पूछताछ में मनीष सिसोदिया ने मुंह खोला तो अरविंद केजरीवाल भी फंस जाएंगे. 170 मोबाइल 6 महीने में खरीदे गए हैं. इसे मनीष सिसोदिया व उनके करीबियों ने इस्तेमाल किया है. उसमे 14 मोबाइल के वाट्सअप को रिट्रीव कर लिया गया है. उसी के आधार पर ईडी मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ कर रही थी. ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. वह ईडी के गिरफ्त में हैं.
सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की जेल में मनीष सिसोदिया की जान काे खतरा कैसे हो सकता है. इसका मतलब यह कि माहौल बनाकर मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल खुद मरवाना चाहते हैं. सिसौदिया उनके राज जानते हैं. सत्येंद्र जैन जेल में हैं. जेल के उनके कमरे में कई लोग आते थे. सत्येंद्र जैन कोर्ट में बोले थे कि हमारी याददाश्त चली गई है. ये सिर्फ इसलिए संभव हो पाया कि जेल उनकी है. मनोज तिवारी ने कहा कि हमने बोला है कि मनीष सिसोदिया को और सुरक्षा दिया जाए.
यह भी पढ़ें : भारतीय ज्ञान परम्परा वाराणसी की अलौकिक धरोहर, कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने बताया महत्व