ETV Bharat / bharat

सांसद कीर्तिवर्धन बोले, राहुल गांधी 'पलिहर के बंदर', अखिलेश यादव को इशारों में बताया असुर - राहुल गांधी की ताजी न्यूज

गोंडा में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:02 PM IST

गोंडाः जिले में एक सम्मान समारोह में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह पलिहर के बंदर हैं. वहीं, उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव को इशारों-इशारों में असुर बताया.

यह बोले सांसद कीर्तिवर्धन सिंह.

गोंडा जिले के जिला पंचायत सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिले के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और एसएससी बोर्ड के 29 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मेधावियों को यह सम्मान दिया. सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित करने के बाद वह पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

सांसद ने राहुल गांधी को बंदर कहा, वहीं अखिलेश यादव को इशारों-इशारों में असुर कह दिया. अखिलेश यादव के नैमिषारण्य में पूजा पाठ पर बोले कि अखिलेश ने तो अपने लिए ही खतरा पैदा कर लिया है. सपा सरकार में हत्याएं, अपराध और सिर्फ दंगे हुए हैं. अब इन घटनाओं से तय हो जाता है कि असुर कौन है.

वहीं, प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश चुनाव में किए गए वादे पर बताया कि सबको पता है कि किसने महिलाओं के लिए काम किया है. मोदी योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा और उनका सम्मान बढ़ा है. 50 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.

वहीं, राहुल गांधी की यूएस में ट्रक यात्रा पर निशाना साधा और अवधी पंच करते हुए राहुल को पलिहर का बंदर कह दिया. यह भी कहा कि वह राजनैतिक जमीन तलाश रहे है. लोकतंत्र की हत्या वाले खड़गे के बयान पर सांसद बोले कि कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी, सबको पता है कि लोकतंत्र की हत्या किसने की थी. अब कांग्रेसी लोकतंत्र की दुहाई दें तो यह ठीक नहीं है. सांसद ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि यही लोग देश और समाज का भविष्य हैं. इन्हीं पर देश का भविष्य टिका हुआ है. वहीं, कार्यक्रम के समापन पर डीएम नेहा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के टिप्स दिए.

ये भी पढ़ेंः जीवा हत्याकांड: कोर्ट ने शूटर विजय यादव को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा

गोंडाः जिले में एक सम्मान समारोह में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह पलिहर के बंदर हैं. वहीं, उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव को इशारों-इशारों में असुर बताया.

यह बोले सांसद कीर्तिवर्धन सिंह.

गोंडा जिले के जिला पंचायत सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिले के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और एसएससी बोर्ड के 29 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मेधावियों को यह सम्मान दिया. सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित करने के बाद वह पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

सांसद ने राहुल गांधी को बंदर कहा, वहीं अखिलेश यादव को इशारों-इशारों में असुर कह दिया. अखिलेश यादव के नैमिषारण्य में पूजा पाठ पर बोले कि अखिलेश ने तो अपने लिए ही खतरा पैदा कर लिया है. सपा सरकार में हत्याएं, अपराध और सिर्फ दंगे हुए हैं. अब इन घटनाओं से तय हो जाता है कि असुर कौन है.

वहीं, प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश चुनाव में किए गए वादे पर बताया कि सबको पता है कि किसने महिलाओं के लिए काम किया है. मोदी योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा और उनका सम्मान बढ़ा है. 50 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.

वहीं, राहुल गांधी की यूएस में ट्रक यात्रा पर निशाना साधा और अवधी पंच करते हुए राहुल को पलिहर का बंदर कह दिया. यह भी कहा कि वह राजनैतिक जमीन तलाश रहे है. लोकतंत्र की हत्या वाले खड़गे के बयान पर सांसद बोले कि कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी, सबको पता है कि लोकतंत्र की हत्या किसने की थी. अब कांग्रेसी लोकतंत्र की दुहाई दें तो यह ठीक नहीं है. सांसद ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि यही लोग देश और समाज का भविष्य हैं. इन्हीं पर देश का भविष्य टिका हुआ है. वहीं, कार्यक्रम के समापन पर डीएम नेहा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के टिप्स दिए.

ये भी पढ़ेंः जीवा हत्याकांड: कोर्ट ने शूटर विजय यादव को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.