ETV Bharat / bharat

MP Hijab Controversy:स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में CM शिवराज सख्त,जांच के आदेश - गृह मंत्री भी दे चुके हैं जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के दमोह के एक स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनने पर मजबूर किए जाने के मामले को अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान में लिया है. सीएम ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, कलेक्टर ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर मामले की पुनः जांच के आदेश दिए हैं. दमोह से बीजेपी सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल भी इस मामले को लेकर सख्त हैं.

MP Hijab Controversy
हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में CM शिवराज भी सख्त
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 2:04 PM IST

हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में CM शिवराज भी सख्त

भोपाल/दमोह। दमोह के गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदू लड़कियों की फोटो हिजाब में दिखाने का मामला गर्माता जा रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही इस मामले की जानकारी लेकर जांच के आदेश दे चुके हैं. अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई है. सीएम शिवराज ने दमोह कलेक्टर से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. विवाद तब शुरू हुआ, जब स्कूल के बाहर पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया. मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

गृह मंत्री दे चुके हैं जांच के आदेश : इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को जांच के आदेश दे चुके हैं. वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल की ड्रेस जांच का विषय है. स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार प्राइवेट स्कूलों को गणवेश तय करने का अधिकार है. अगर इस मामले में बच्चों के माता-पिता कोई आपत्ति दर्ज कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की जरूरत होगी तो करेंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल भी सख्त : बुधवार देर रात दमोह प्रवास पर पहुंचे क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना शर्मसार करने वाली है. इस मामले में जितनी सख्त कार्रवाई हो सकती है, होनी चाहिए. इस मंशा के पीछे जो लोग भी हैं,उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. उधर, हिंदू संगठनों के लगातार बढ़ते विरोध एवं गृह मंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है. कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय हाई कमेटी का गठन किया है. तहसीलदार दमोह, जिला समन्वयक शिक्षा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में CM शिवराज भी सख्त

भोपाल/दमोह। दमोह के गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदू लड़कियों की फोटो हिजाब में दिखाने का मामला गर्माता जा रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही इस मामले की जानकारी लेकर जांच के आदेश दे चुके हैं. अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई है. सीएम शिवराज ने दमोह कलेक्टर से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. विवाद तब शुरू हुआ, जब स्कूल के बाहर पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया. मामला सामने आते ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

गृह मंत्री दे चुके हैं जांच के आदेश : इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को जांच के आदेश दे चुके हैं. वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल की ड्रेस जांच का विषय है. स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार प्राइवेट स्कूलों को गणवेश तय करने का अधिकार है. अगर इस मामले में बच्चों के माता-पिता कोई आपत्ति दर्ज कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की जरूरत होगी तो करेंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल भी सख्त : बुधवार देर रात दमोह प्रवास पर पहुंचे क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना शर्मसार करने वाली है. इस मामले में जितनी सख्त कार्रवाई हो सकती है, होनी चाहिए. इस मंशा के पीछे जो लोग भी हैं,उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. उधर, हिंदू संगठनों के लगातार बढ़ते विरोध एवं गृह मंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है. कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय हाई कमेटी का गठन किया है. तहसीलदार दमोह, जिला समन्वयक शिक्षा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.