ETV Bharat / bharat

सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, राहुल गांधी और प्रियंका यूपी की किसी सीट से नहीं जीत पाएंगे लोकसभा चुनाव - दिल्ली विशेष दर्जा प्राप्त राज्य

पहलवानों से यौन शोषण को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने गोंडा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका पर निशाना साधा है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी टिप्पणी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 10:14 PM IST

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का बयान.

गोंडा: जिले में एक कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बृजभूषण सिंह ने छात्र-छात्राएं, मेधावी, परीक्षाओं में स्थान बनाने वाले और दूसरे क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया.

लोगों को सम्मानित करते सांसद.
लोगों को सम्मानित करते सांसद.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यह लोग किसी भी सीट (लोकसभा चुनाव 2024) पर सफल नहीं होंगे. सांसद ने कहा कि पूरा गांधी परिवार उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट से चुनाव नहीं जीत पाएगा. रक्षा मंत्रालय सरकार नहीं संघ चला रहा है, इस बयान पर सांसद ने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं विचारधारा है. सरकार में तमाम ऐसे लोग हैं जो संघ से जुड़े रहे हैं. वह जिस विचारधारा से हैं, उसी विचारधारा से काम होगा. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए सांसद ने कहा कि नगरपालिका के मुख्यमंत्री को कोई नहीं झुका सकता है. समझदार आदमी को समझाया जा सकता है. जो समझने को तैयार नहीं उसको क्या समझाना?

विद्यार्थियों को संबोधित करते बृजभूषण सिंह.
विद्यार्थियों को संबोधित करते बृजभूषण सिंह.

इसे भी पढ़े-उमेश पाल हत्याकांड में मददगार अतीक की बहन के घर नोटिस चस्पा, हो सकती है कुर्की

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली विशेष दर्जा प्राप्त राज्य है. वहां का मुख्यमंत्री किसी की बात मानने को तैयार नहीं है, तो उसको झुकाने का सवाल ही नहीं उठता. सांसद ने इस्लाम धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में 5 से 10 प्रतिशत लोग ही मुसलमान हैं. हमारा और उनका डीएनए भी एक ही है. पहले सभी हिंदू थे, बाद में मजबूरी में मुस्लिम बने है. इस्लाम का बहुत लंबा इतिहास नहीं है लेकिन हिंदू धर्म सतयुग से है. ऐसे में 15 सौ साल पहले यह लोग भी हिंदू धर्म के ही रहे होंगे. सांसद ने साफ किया कि 90% लोग मुस्लिम पहले हिंदू ही थे. बाद में किसी कारण से मुस्लिम बने. सांसद ने कहा कि अब मोदी ब्रांड बन चुके हैं और उनके आगे कोई टिकने वाला नहीं है.

महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद विद्यार्थी.
महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद विद्यार्थी.

यह भी पढ़े-अमेठी के CHC में डॉक्टर का ड्राइवर मरीजों को दे रहा दवाई, वीडियो वायरल

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह का बयान.

गोंडा: जिले में एक कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बृजभूषण सिंह ने छात्र-छात्राएं, मेधावी, परीक्षाओं में स्थान बनाने वाले और दूसरे क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया.

लोगों को सम्मानित करते सांसद.
लोगों को सम्मानित करते सांसद.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यह लोग किसी भी सीट (लोकसभा चुनाव 2024) पर सफल नहीं होंगे. सांसद ने कहा कि पूरा गांधी परिवार उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट से चुनाव नहीं जीत पाएगा. रक्षा मंत्रालय सरकार नहीं संघ चला रहा है, इस बयान पर सांसद ने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं विचारधारा है. सरकार में तमाम ऐसे लोग हैं जो संघ से जुड़े रहे हैं. वह जिस विचारधारा से हैं, उसी विचारधारा से काम होगा. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए सांसद ने कहा कि नगरपालिका के मुख्यमंत्री को कोई नहीं झुका सकता है. समझदार आदमी को समझाया जा सकता है. जो समझने को तैयार नहीं उसको क्या समझाना?

विद्यार्थियों को संबोधित करते बृजभूषण सिंह.
विद्यार्थियों को संबोधित करते बृजभूषण सिंह.

इसे भी पढ़े-उमेश पाल हत्याकांड में मददगार अतीक की बहन के घर नोटिस चस्पा, हो सकती है कुर्की

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली विशेष दर्जा प्राप्त राज्य है. वहां का मुख्यमंत्री किसी की बात मानने को तैयार नहीं है, तो उसको झुकाने का सवाल ही नहीं उठता. सांसद ने इस्लाम धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में 5 से 10 प्रतिशत लोग ही मुसलमान हैं. हमारा और उनका डीएनए भी एक ही है. पहले सभी हिंदू थे, बाद में मजबूरी में मुस्लिम बने है. इस्लाम का बहुत लंबा इतिहास नहीं है लेकिन हिंदू धर्म सतयुग से है. ऐसे में 15 सौ साल पहले यह लोग भी हिंदू धर्म के ही रहे होंगे. सांसद ने साफ किया कि 90% लोग मुस्लिम पहले हिंदू ही थे. बाद में किसी कारण से मुस्लिम बने. सांसद ने कहा कि अब मोदी ब्रांड बन चुके हैं और उनके आगे कोई टिकने वाला नहीं है.

महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद विद्यार्थी.
महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद विद्यार्थी.

यह भी पढ़े-अमेठी के CHC में डॉक्टर का ड्राइवर मरीजों को दे रहा दवाई, वीडियो वायरल

Last Updated : Aug 19, 2023, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.