कोलार : जानवर हाे या इंसान जीने की लालसा किसे नहीं हाेती और जान लेने का अधिकार किसी काे नहीं चाहे बात जानवर की हाे या इंसान की. कर्नाटक के कोलार जिले में एक अमानवीय घटना देखने काे मिली है. यहां तमाका के पास 16 बंदरों के शव सड़क किनारे मिले हैं. इन शवों को बैग में भरकर फेंका गया था. माना जा रहा है कि इन बंदरों को जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है और उसके बाद शवों को बैग में भरकर यहां फेंका गया है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक : 40 से ज्यादा बंदरों की हत्या, 5 गिरफ्तार
वन विभाग ने बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है और रिपोर्ट का इंतजार है. जिससे पता चलेगा कि बंदरों की मौत कैसे हुई है. पशुपालन विभाग के डॉक्टरों ने जांच के लिए बंदरों के खून के सैंपल लिए हैं. आशंका जताई जा रही है कि बंदरों को जहरीला खाने दिया गया है.
इससे पहले भी कर्नाटक के हासन जिले में 40 बंदरों के शव सड़क के किनारे मिले थे. जिन्हें मारकर बोरों में रखा गया था, इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी.
इसे पढ़ें : अमानवीय : 150 से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़कर जिंदा दफनाया