मिर्जापुर: आपके बैंक खाते में अचानक लाखों रुपये आ जाएं तो आप बहुत खुश होंगे. लेकिन, मिर्जापुर के एक व्यापारी के खाते में पैसा आने पर वह परेशान हो गया. व्यापारी के खाते में एक-दो लाख नहीं, बल्कि 12,28,500 रुपये थे. परेशान व्यापारी बैंक पहुंचा और इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दी. इसके बाद उसके खाते से पैसा वापस किया गया.
दरअसल, जनपद के पड़री गांव के रहने वाले दिनेश उर्फ दिन्नु अग्रहरी का भारतीय स्टेट बैंक पड़री शाखा में खाता है. खाते में अचानक 12 लाख 28 हजार 500 रुपये आ गया. परेशान खाताधारक दिनेश उर्फ दिन्नु अग्रहरी बैंक प्रबंधक स्मृति श्रीवास्तव के पास पहुंचे और पूछा खाते में पैसा आया हुआ किसका है और कैसा आ गया. मैनेजर ने जब चेक किया तो पता चला झारखंड के देवघर स्थित अभिषेक ट्रेडर्स के मालिक के खाते से पैसा आया है. उस मालिक को पता भी नहीं था. व्यापारी ने पैसा वापस करने का निर्णय लिया अपना चेक लगाकर वापस कर दिया.
पड़री स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक स्मृति श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी शाखा में एक खातेदार के खाते में एकाउंट मिसिंग के चलते 12 लाख 28 हजार 500 आ गए थे. यह पैसा झारखंड देवघर के अभिषेक ट्रेडर्स का था. खातेदार से वार्ता कर पैसा चेक के माध्यम से वापस कर दिया गया है. दिनेश अग्रहरी की इस ईमानदारी की बैंक के समस्त स्टॉप व अभिषेक ट्रेडर्स देवघर झारखंड के मालिक और मैनेजर ने काफी सराहना की.
यह भी पढ़ें: बस्ती में मजदूर बना अरबपति, आयकर विभाग का नोटिस देखकर उड़ गए होश