ETV Bharat / bharat

Molestation of Girl: बेंगलुरु के मॉल में अधेड़ व्यक्ति ने की युवती के साथ अभद्रता, पुलिस तलाश में जुटी - युवती के साथ अभद्रता

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एक युवती के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति एक युवती के साथ अभद्रता कर रहा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं की है, लेकिन जांच की जा रही है. Misbehavior with Girl, Molestation of Girl, Mall in Bengaluru.

molestation of girl
युवती से छेड़छाड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 9:05 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार शाम को शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल में उस वक्त हुई जब युवती मॉल में घूमने आई थी. जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 6.30 बजे एक अधेड़ व्यक्ति ने मॉल में इस युवती को गलत इरादे से छुआ, जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया.

जिस युवक ने इस वीडियो को बनाया उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट में उसने लिखा, 'मॉल में एक आदमी अभद्र व्यवहार कर रहा था. जब संदेह हुआ और उसका पीछा किया, तो पता चला कि आरोपी लगातार महिलाओं को परेशान कर रहा था और घूमता फिर रहा था. मैंने आरोपी के अभद्र व्यवहार को रिकॉर्ड किया और मॉल के प्रबंधन और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया.'

युवक ने आगे कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने मॉल में आरोपी की तलाश की, लेकिन आरोपी तुरंत भाग निकला. मॉल के प्रबंधन और सुरक्षा कर्मचारियों ने कहा है कि वे इस घटना को लेकर कार्रवाई करेंगे.'

जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वीडियो शूट करने वाले युवक ने ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिलहाल यह वीडियो मगदी रोड पुलिस स्टेशन के संज्ञान में आया है और वे इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार शाम को शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल में उस वक्त हुई जब युवती मॉल में घूमने आई थी. जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 6.30 बजे एक अधेड़ व्यक्ति ने मॉल में इस युवती को गलत इरादे से छुआ, जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया.

जिस युवक ने इस वीडियो को बनाया उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट में उसने लिखा, 'मॉल में एक आदमी अभद्र व्यवहार कर रहा था. जब संदेह हुआ और उसका पीछा किया, तो पता चला कि आरोपी लगातार महिलाओं को परेशान कर रहा था और घूमता फिर रहा था. मैंने आरोपी के अभद्र व्यवहार को रिकॉर्ड किया और मॉल के प्रबंधन और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया.'

युवक ने आगे कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने मॉल में आरोपी की तलाश की, लेकिन आरोपी तुरंत भाग निकला. मॉल के प्रबंधन और सुरक्षा कर्मचारियों ने कहा है कि वे इस घटना को लेकर कार्रवाई करेंगे.'

जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वीडियो शूट करने वाले युवक ने ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिलहाल यह वीडियो मगदी रोड पुलिस स्टेशन के संज्ञान में आया है और वे इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

Last Updated : Oct 30, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.