नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को एक और तोहफा दिया है. भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के लिए 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवंटित की है. उत्तर रेलवे ने पिछले सप्ताह रामबन जिले में बनिहाल और खारी रेलवे स्टेशनों के बीच यूएसबीआरएल का 15 किलोमीटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.
बताया जा रहा है कि जैसे ही जम्मू और बारामुला के बीच रेलवे लिंक बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद ही यहां वंदे भारत ट्रेन को ट्रैक पर उतारा जाएगा. इस बारे में उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि 'धन्यवाद पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के लिए 49वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा के लिए. धन्यवाद रेल मंत्री श्री अश्विनीवैष्णव जी. आने वाले समय में यह निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर साबित होगा.'
-
Thanks PM Sh @NarendraModi ji for announcing the 49th #VandeBharatExpress train for the #Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Thanks Railway Minister Sh @AshwiniVaishnaw ji. This will certainly be a game-changer for the region in the times to come. pic.twitter.com/Cyj9GmLNM4
">Thanks PM Sh @NarendraModi ji for announcing the 49th #VandeBharatExpress train for the #Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 12, 2023
Thanks Railway Minister Sh @AshwiniVaishnaw ji. This will certainly be a game-changer for the region in the times to come. pic.twitter.com/Cyj9GmLNM4Thanks PM Sh @NarendraModi ji for announcing the 49th #VandeBharatExpress train for the #Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 12, 2023
Thanks Railway Minister Sh @AshwiniVaishnaw ji. This will certainly be a game-changer for the region in the times to come. pic.twitter.com/Cyj9GmLNM4
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मार्च में, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि यूएसबीआरएल दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा और परियोजना पूरी तरह से चालू होने के बाद जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी.
बीती 26 मार्च को, वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों के साथ चिनाब नदी के दुनिया के सबसे ऊंचे आर्क ब्रिज पर ट्रैक-माउंटेड ट्रॉली की पहली यात्रा की और चिनाब नदी के तल से 359 मीटर की ऊंचाई वाले प्रतिष्ठित पुल का निरीक्षण करने से पहले पूजा की. मंत्री ने जम्मू में इंजीनियरों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण अकादमी और कश्मीर घाटी के बडगाम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रखरखाव सुविधा की स्थापना की भी घोषणा की.